Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजौरी में एलओसी पर पाक गोलीबारी में एक और जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 31 दिसंबर 2017 (18:29 IST)
जम्मू। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में सिपाही जसवीरसिंह शहीद हो गया। सीमा पर पाक की ओर से फायरिंग जारी है, जिसका भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है। थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत शनिवार को राजौरी के दौरे पर आए थे।

इस दौरान जनरल ने अग्रिम चौकियों का दौरा भी किया और जवानों ने पाक सेना को कड़ा जवाब देने का आदेश भी जारी किया। इस दौरे के ठीक एक दिन बाद ही पाक सेना ने नौशहरा सेक्टर के रुमलीधार क्षेत्र में स्नाइपर शॉट दाग कर सीमा पर तैनात जवान को शहीद हो दिया और दूसरी तरफ पाक सेना पुंछ के गुलपुर सेक्टर में लगातार गोलाबारी कर रही है।

जिसका भारतीय सेना द्वारा कड़ा जवाब दिया जा रहा है। रविवार की सुबह पाक सेना ने स्नाइपर शॉट दाग कर सीमा पर तैनात 19 पंजाब यूनिट के सिपाही जसवीरसिंह को शहीद कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें सीमा पार नुकसान भी हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पाक सेना रविवार सुबह से ही पुंछ के देगवार सेक्टर में गोलाबारी को जारी रखे हुए है।

पाक सेना भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाने के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही है।

गोलाबारी की आड़ में पाक सेना ने अपने बंकरों में मौजूद दहशतगर्दों में से 4 से 5 आतंकियों के दल को सीमा पार करवाने का प्रयास किया, लेकिन पहले से सतर्क भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर उसे विफल कर दिया। जवानों को भारी पड़ता देख आतंकियों ने जान बचाकर वापस भागने में ही भलाई समझी।

इस घटना के बावजूद पाक सेना ने गोलाबारी बंद करने की बजाय उसे जारी रखा हुआ है, जिसका भारत भी कड़ा जवाब दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। शनिवार को पाक सेना ने राजौरी के केरी सेक्टर में गोलाबारी की थी, जिसमें सेना के मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए थे। भारत ने भी उस कश्मीर में घुसकर पाकिस्तान के सैनिकों को ढेर कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप

बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में बागी और भितरघात भाजपा और कांग्रेस की बड़ी चुनौती

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, कार नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

આગળનો લેખ
Show comments