Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राहुल गांधी युवा मतदाताओं के लिए आयोजित कंसर्ट में

राहुल गांधी युवा मतदाताओं के लिए आयोजित कंसर्ट में
, बुधवार, 31 जनवरी 2018 (00:30 IST)
शिलांग। मेघालय में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कंसर्ट में पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने शिरकत की। कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्य में करीब 15 साल से सत्ता में है।


फेस्टिव ऑफ पीस कंसर्ट में राहुल मुश्किल से पांच मिनट बोले। इसके बाद उन्होंने संगीत बैंड्स का आनंद लिया, जिसने 4,000 से ज्यादा की भीड़ को रोमांचित किया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद वह इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

गांधी ने कहा, ‘हम जब अपनी विविधता में एक साथ खड़े होते हैं तो हम मजबूत होते हैं। हमारी विविध संस्कृति, अलग-अलग भाषाएं और सोचने के विभिन्न तरीके ही भारत की शक्ति है।’

गांधी ने युवाओं से आग्रह किया कि एक दूसरे का सम्मान एवं प्रेम करें जिससे देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा, ‘जब हम एक-दूसरे से लड़ते हैं और घृणा फैलाते हैं तो हम अपने देश को मजबूत नहीं कर रहे होते हैं, बल्कि इसे कमजोर करते हैं और अपने लोगों, अपने इतिहास और भविष्य का अपमान करते हैं।’

लोगों से अपनी विरासत, भाषा और धर्म पर गर्व करने का आह्वान करते हुए, कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘हमें आप सबपर गर्व है और हम आपके सोचने के तरीके का बचाव करेंगे।’

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के प्रत्येक व्यक्ति के लिए देश में स्थान है और उनके सपने तथा आकांक्षाएं समान तौर पर अहम हैं और इसके कोई मायने नहीं है कि वे छोटे राज्य से आते हैं या बड़े प्रदेश से। मेघालय में 27 फरवरी को मतदान है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सेना के 1600 एसएससी अधिकारियों को मिलेंगे आर्थिक और अन्य लाभ