Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सुप्रीम कोर्ट के आदेश 40 घरों को गिराने पहुंची टीम, पुलिस ने महिला को धक्का देकर हाईवे पर गिराया

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (23:26 IST)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिलते ही रुद्रप्रयाग की PWD  टीम पुलिस-प्रशासन को लेकर रुद्रपुर के भगवानपुर कोलड़ा गांव में पहुंची। इस गांव के 40 परिवारों से जमीन खाली करवाने के लिए जेसीबी मशीनों को लाया गया। कोर्ट के निर्देश के बाद एक दर्जन घरों को उजाड़ दिया गया। अपने घरों को ढहता हुए देखकर भगवानपुर कोलड़ा गांव के लोगों ने विरोध किया।

आरोप है कि जब एक घर को तोड़ा जा रहा था तो उसमें रहने वाले युवक ने पत्थर फेंक दिया और पत्थर जेसीबी चालक को लग गया। इसके बाद पुलिस ने आपा खोते हुए युवक को पकड़कर पिटाई लगा दी। महिलाओं ने पकड़े गए युवक को छुड़ाने का प्रयास किया तो रुद्रपुर कोतवाल धीरेंद्र ने महिला की छाती पर हाथ मारकर धक्का दे दिया, जिस पर लोग बिखर पड़े, जिस समय यह घटनाक्रम घटित हो रहा था, वहां विधायक शिव अरोरा भी मौजूद थे। विधायक महोदय पुलिस के कृत्य को देखकर हतप्रभ रह गए और वे महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के पीछे भागे।
 
 विधायक शिव अरोरा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में था, पिछले 3 साल से यहां के लोग कोर्ट से न्याय की उम्मीद में थे, PWD लगातार इन्हें नोटिस दे रही थी, पांच महीने पहले भी पीडब्ल्यूडी कार्रवाई के लिए यहां आई थी, उस दिन 5 लड़कियों की शादी थी, तब मैने समझाया था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, निर्णय आने दे। सुप्रीम कोर्ट से निर्णय 40 परिवारों के पक्ष में नहीं आया। यह लोग केस हार गए। कोर्ट ने बस्ती खाली करवाने के आदेश दे दिए। पुलिस प्रशासन के लोग आदेश मिलते ही जेसीबी मशीन के साथ आकर घर उजाड़ने लगे। 
 
हालांकि हाईकोर्ट के आदेश है कि इन घरों में रहने वाले परिवारों को घर खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाए ताकि यह अपना सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें, अपने रहने की व्यवस्था कर लें। लेकिन अधिकारियों ने बिना 24 घंटे का समय दिए घरों पर जेसीबी मशीन चला दी यह गलत है। इन्हें सामान उठाने का समय दिया जाना चाहिए था। विधायक ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी मौजूदगी में महिलाओं से पुलिस ने अभद्रता की है। ये लोग रात में अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे, इसलिए आज अशियाने तोड़ने की कार्रवाई को रोका जाए और अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments