Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

joshimath landslide: धामी शुक्रवार को लेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, जोशीमठ में चल रहे कई कामों पर लगी रोक

एन. पांडेय
गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (22:36 IST)
देहरादून। जोशीमठ में भूधंसाव के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 6 जनवरी को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक सायं 6 बजे सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के चतुर्थ तल पर आहूत की गई है। बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढ़वाल मंडल, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो अधिकारीगण मुख्यालय में उपस्थित हैं, भौतिक रूप में एवं अन्य अधिकारीगण जो मुख्यालय से बाहर हैं, ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे।
 
भूधंसाव के चलते रोके गए कई निर्माण : जोशीमठ क्षेत्र में लगातार भूधंसाव की परिस्थितियों को देखते हुए क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए एनटीपीसी तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही बीआरओ के अंतर्गत हेलंग बाईपास में हो रहे निर्माण कार्य पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
 
चमोली जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि अगले आदेश तक नगर पालिका परिषद जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने हेतु जिला प्रशासन ने एनटीपीसी व एचसीसी कंपनियों को एहतियातन अग्रिम रूप से 2-2 हजार प्री-फेब्रिकेटेड भवन तैयार कराने के भी आदेश जारी किए हैं।
 
जोशीमठ नगर क्षेत्र से 43 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट कर लिया गया है जिसमें से 38 परिवार को प्रशासन ने जबकि 5 परिवार स्वयं सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं।  जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या को लेकर प्रशासन प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने में जुटा है।
 
प्रभावित परिवारों को नगरपालिका, ब्लॉक, बीकेटीसी गेस्ट हाउस, जीआईसी, गुरुद्वारा, इंटर कॉलेज, आईटीआई तपोवन सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था की गई है। जोशीमठ नगर क्षेत्र से 43 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट कर लिया गया है जिसमें से 38 परिवार को प्रशासन ने जबकि 5 परिवार स्वयं सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं।
 
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस सुरक्षा बल को अलर्ट मोड पर : गुरुवार को जोशीमठ के सर्वे को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, आपदा प्रबंधन सचिव रन्जीत कुमार सिन्हा, आपदा प्रबंधन के अधिशासी अधिकारी पीयूष रौतेला, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रोहिताश मिश्रा, भूस्खलन न्यूनीकरण केंद्र के वैज्ञानिक शांतुन सरकार, आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर डॉ. बीके माहेश्वरी सहित तकनीकी विशेषज्ञों की पूरी टीम जोशीमठ पहुंच गई है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है।
 
गढ़वाल कमिश्नर एवं आपदा प्रबंधन सचिव ने तहसील जोशीमठ में अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्थिति की समीक्षा की। जोशीमठ भू-धंसाव के खतरे से निपटने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस सुरक्षा बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
 
जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन भी अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने हेतु जिला प्रशासन ने एनटीपीसी व एचसीसी कंपनियों को एहतियातन अग्रिम रुप से 2-2 हजार प्री-फेब्रिकेटेड भवन तैयार कराने के भी आदेश जारी किए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

આગળનો લેખ
Show comments