Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भीषण गर्मी में 7 किमी पैदल चली गर्भवती की लू लगने से मौत

भीषण गर्मी में 7 किमी पैदल चली गर्भवती की लू लगने से मौत
, सोमवार, 15 मई 2023 (19:23 IST)
pregnant woman died due to heatstroke in Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले में गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक पैदल 7 किलोमीटर आने-जाने के दौरान लू लगने से 21 वर्षीया एक गर्भवती आदिवासी महिला की सोमवार को मौत हो गई।
 
पालघर जिले के सिविल सर्जन डॉ. संजय बोडाडे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब दहानू तालुका के ओसर वीरा गांव की सोनाली वाघाट चिलचिलाती धूप में साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चलकर पास के एक राजमार्ग पर पहुंची, जहां से ऑटो-रिक्शा से तावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गईं।
 
उन्होंने कहा कि 9 माह की गर्भवती महिला को पीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। तेज गर्मी के बीच वह फिर से राजमार्ग से साढ़े 3 किलोमीटर पैदल चलकर घर वापस पहुंची।
 
अधिकारी ने कहा कि बाद में शाम को उसकी तबियत और बिगड़ गई और वह धुंदलवाड़ी पीएचसी गई, जहां से उसे कासा अनुमंडलीय अस्पताल (एसडीएच) भेज दिया गया। वहां महिला के कई स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त होने का पता चला।
 
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने महिला का इलाज किया और उसे तेज बुखार था। महिला को आगे के इलाज के लिए धुंदलवाड़ी के एक स्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टर के अनुसार रास्ते में एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई और उसके अजन्मे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
 
अधिकारी ने कहा कि महिला गर्म मौसम में सात किमी तक चली, इससे उसकी हालत बिगड़ गई और लू के चलते उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएचसी और एसडीएच का दौरा किया और घटना की विस्तृत जांच की। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पूर्व प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें भेजने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार