Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Weather Alert : रिपोर्ट में दावा- इस बार मई में पड़ेगी भीषण गर्मी, अभी से कर लें तैयारी...

Weather Alert : रिपोर्ट में दावा- इस बार मई में पड़ेगी भीषण गर्मी, अभी से कर लें तैयारी...
, शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (09:21 IST)
  • भीषण गर्मी से स्‍वास्‍थ्‍य, बिजली और अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान
  • देश के कई हिस्सों में मई में पड़ेगी भीषण गर्मी 
  • भारत में गर्मी को लेकर रिपोर्ट में किया दावा
नई दिल्ली। Weather Forecast Updates : इस साल अभी से गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इस बार बीते महीने से ही सूरज आसमान से आग उगल रहा है। इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के कई हिस्सों में लोगों को मई में गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है, जिससे स्‍वास्‍थ्‍य, बिजली और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है।

खबरों के अनुसार, एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में लोगों को मई में भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है, जिसके चलते लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। भीषण गर्मी पड़ने से बिजली नेटवर्क प्रभावित हो सकता है और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मासिक अधिकतम तापमान पूर्व-मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में लाखों लोगों के लिए, जो पर्याप्त सुरक्षा के बिना बाहर कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें इस तेज गर्मी से नुकसान पहुंच सकता है, उनका जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। देश इस साल भीषण गर्मी का सामना करने वाला एकमात्र देश होने से बहुत दूर है, जबकि थाईलैंड और बांग्लादेश में तापमान बढ़ रहा है।

मार्च में भी गर्मी को लेकर रोज नए रिकॉर्ड बने थे। इस बीच, इस साल पड़ने वाली भीषण गर्मी और लू को लेकर केंद्र ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विभाग का भी कहना है कि इस बार देश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने और इसके सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

भीषण गर्मी के कारण लोग स्वास्थ्य की समस्याओं से पीड़ित न हों, इसके लिए अभी से लोगों को लू-लपट से बचने, दिन के समय घरों में रहने और तेज धूप आदि से बचने के लिए जागरूक रहना होगा।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Poonch Terror Attack : आतंकियों की मदद में शामिल 6 लोग, खाना-पानी भी दिया