Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

खौफनाक, आतंकियों ने स्कूल में घुस कर छात्रों के सामने की प्रिंसिपल और टीचर की हत्या

खौफनाक, आतंकियों ने स्कूल में घुस कर छात्रों के सामने की प्रिंसिपल और टीचर की हत्या

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (12:20 IST)
जम्मू। आतंकियों ने आज गुरुवार को 2 और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या कर दी। इसके साथ ही 3 दिनों में वे अल्पसंख्यक समुदाय के 4 लोगों की हत्या कर चुके हैं।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्याज हायर सेकेंडरी स्कूल के अंदर घुसकर आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को छात्रों के सामने गोली मारी गई है। सूत्रों के अनुसार इनकी पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है।
 
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में स्कूल के अंदर घुसकर आतंकियों ने शिक्षकों पर लगातार फायरिंग कर दी।
 
webdunia
याद रहे कश्मीर में पिछले तीन दिनों के भीतर पांच नागरिकों की आतंकियों द्वारा हत्या की जा चुकी है। इनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थे। इससे पहले कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया था। इन हमलों में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।
 
पुलिस ने माना है कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने सफा कदल में स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर आतंकवादी हो सकते हैं। हमले में मारे गए सतिंदर कौर और दीपक अलुचीबाग के रहने वाले थे।
 
कश्मीर घाटी में 5 अक्टूबर को भी संदिग्ध आतंकवादियों ने 90 मिनट के भीतर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इकबाल पार्क क्षेत्र में श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की उनके व्यावसायिक परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेश में दो अन्य लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनमें से एक बिहार का रहने वाला था और गोलगप्पे-भेलपूरी बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाता था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मैंने प्रधानमंत्री बनने की कभी कल्पना भी नहीं की थी, उत्तराखंड में नरेन्द्र मोदी ने कहा