Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुप्रीम कोर्ट में सामने आया अनोखा मामला, सांप से कटवाकर कर दी सास की हत्या

सुप्रीम कोर्ट में सामने आया अनोखा मामला, सांप से कटवाकर कर दी सास की हत्या
, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (10:19 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कथित तौर पर एक महिला ने सांप से कटवाकर अपनी सास की हत्या कर दी। सांप के काटने से हर साल भारत में हजारों लोगों की मौत होती है। इसे हादसा माना जाता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें किसी की हत्या के लिए जहरीले सांप का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया गया।
 
कोर्ट ने बुधवार को कहा कि एक बुजुर्ग महिला की हत्या के लिए जहरीले सांप का इस्तेमाल हथियार के तौर पर करना जघन्य अपराध है। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान से जुड़े इस मामले में आरोपी को जमानत देने से इंकार किया। चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोली की बेंच के सामने यह अनोखा केस आया था।
 
एक महिला कि शादी एक आर्मी मैन से हुई थी, जो अपने गृह जिले से दूर तैनात था। महिला नियमित तौर पर अपने आशिक के साथ फोन पर बात किया करती थी जिसका उसकी सास विरोध किया करती थी। महिला के ससुर भी नौकरी के सिलसिले में अपने गृह जिले से बाहर रहते थे। सास की डांट-फटकार से आजिज आकर महिला ने खौफनाक साजिश रच दी। ऐसी साजिश जो हादसा लगे और किसी को उस पर शक न हो।
 
महिला ने अपने आशिक और उसके दोस्तों के साथ मिलकर झुंझुनु जिले के एक संपेरे से जहरीले सांप का इंतजाम किया। सांप को एक बैग में डाला गया। 2 जून 2018 की रात को महिला ने सांप वाले बैग को अपनी सास के पास रख दिया। सुबह बुजुर्ग महिला मृत पाई गई जिस अस्पताल में उसे ले जाया गया उसने इसे सर्पदंश से मौत का मामला बताया। लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बहू और एक शख्स के बीच 100 से ज्यादा बार फोन पर हुई बातचीत के आधार पर बहू को पकड़ लिया और उसके आशिक और आशिक के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बाराबंकी में बालू से लदे ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, जानिए क्यों हुआ हादसा...