Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सांसद हेमा मालिनी का चुनावी ई बस में सफर!

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 23 जून 2023 (23:48 IST)
मथुरा की सांसद और अदाकारा हेमा मालिनी 2024 चुनावी बस में यात्री बनने को एक बार फिर से तैयार हैं। हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में सरगर्मी तेज कर दी है। कभी वह खेतों में मजदूरों के बीच फसल काटती हैं, तो कभी मतदाताओं के दरवाजों पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानती हैं।

इस बार उन्‍होंने नए फिल्मी अंदाज में लग्जरी गाड़ी से उतरकर ई बस में सफर करते हुए यात्रियों के हालचाल पूछते हुए कहा कि डग्गामार बसों की संख्या बढ़ गई है, जल्दी ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डग्गामार वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी।

कान्हा की नगरी मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बस को रोका और बैठ गईं। सांसद हेमा शुक्रवार को ओमेक्स स्थित अपने घर से लग्जरी गाड़ी में बैठकर छटीकरा रोड पर पहुंचीं और एक ई बस को रुकवाया। वह कुछ देर के लिए बस में यात्रियों के साथ रहीं, इसके साथ ही उन्होंने बस का निरीक्षण भी किया।

बस में सवार पैसेंजर्स से बात करके इलेक्ट्रिक बसों का फीड बैक भी लिया। बस का निरीक्षण और यात्रियों से बातचीत के बाद वह संतुष्ट दिखाई दीं। हालांकि बस में सवार कुछ यात्रियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें कम हैं, कभी-कभी डग्गामार बसों की सेवा लेनी पड़ती है, जो तकलीफ देती है।

हेमा मालिनी ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही ई बसों का विस्तार किया जाएगा, साथ ही डग्गामार बसों के संचालन पर अंकुश लगेगा। डग्गामार बसों की वजह से शहर में लंबा जाम लगता है, इनके बंद होने से राहत मिलेगी, वहीं दूरदराज से आए भक्त बिना थके बस में सफर करके कृष्ण नगरी का भ्रमण कर सकेंगे। भले ही सांसद हेमा मालिनी ने क्षेत्र में ई बस सेवा का निरीक्षण किया हो, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक हैं।

मथुरा की जनता बस में हेमा के भ्रमण के अभिनय की तारीफ कर रही है। वहीं सांसद महोदया दोबारा मथुरा से टिकट पाने के लिए जनता से जुड़ने का प्रयास कर रही है। अब ये आने वाला समय ही बताएगा कि वह बस का सफर तय करके चुनावी टिकट पाने की यात्रा में कितनी सफल हो पाती हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments