Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कुंभ मेले में 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

कुंभ मेले में 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा
, सोमवार, 14 जनवरी 2019 (22:20 IST)
प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)। कुंभ मेले के दौरान अपने अभिभावकों से बिछुड़ने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (आरएफआईडी) मुहैया कराएगी।
 
 
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सोमवार को बताया कि कुंभ मेला 50 दिन चलेगा और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे। बच्चे लापता न होने पाएं, इसके लिए 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आरएफआईडी दी जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि वोडाफोन से सहयोग लिया गया है और वह समन्वय को राजी है। 40 हजार आरएफआईडी बनेंगी। आरएफआईडी एक किस्म का वायरलेस संचार माध्यम है। इसमें इलेक्ट्रो मैग्नेटिक या इलेक्ट्रोस्टैटिक कफलिंग का इस्तेमाल होता है। यह किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान में सहायक होता है।
 
सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में 15 आधुनिक एकीकृत डिजिटल खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के अलावा एलईडी के जरिए सूचना के डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है। पहली बार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। यह वाहनों की पहचान, उनके रंग, लाइसेंस प्लेट, तारीख और वक्त से करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ईरान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 मरे