Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, 4 जिलों में Red alert

Webdunia
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (00:52 IST)
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चार जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए  Red alert जारी किया। वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में झालावाड़ जिले के गंगधार में 22 सेंटीमीटर, डग में 19 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में 16 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बेगू में 15 सेंटीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के आरनोद में 11 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के केसरपुरा में नौ सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहार में आठ सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के कोटरी में 8 सेंटीमीटर, बांसवाडा के दानपुर—घाटोल में 8-8 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 7 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुआ में 7 सेंटीमीटर, धौलपुर के राजखेड़ा में 6 सेंटीमीटर सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश में भयानक हादसा, गोदावरी नदी में नौका पलटने से 36 के डूबने की आशंका, 12 शव बरामद
चंबल नदी खतरे के निशान से पार : वहीं रविवार सुबह से शाम तक राजधानी जयपुर में 11 मिलीमीटर और कोटा में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बीच धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। 
 
मध्यप्रदेश और हाड़ौती अंचल में हो रही तेज बारिश और कोटा बैराज एवं काली सिंध से पानी छोड़े जाने की वजह से रविवार शाम 7 बजे चंबल नदी का जलस्तर 141.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 129.79 मीटर से करीब 12 मीटर अधिक है।
ALSO READ: गांधीसागर बांध में पानी आवक ज्यादा लेकिन सुरक्षित, कैचमेंट के सभी 50 गांवों में अलर्ट
कोटा की निचली बस्तियां डूबी : कोटा में निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों की जान पर बन आई है। कई गलियां इतनी छोटी हैं कि वहां नाव तक नहीं जा पा रही हैं। संजय कॉलोनी में कांस्टेबल राकेश ने ट्‍यूब के सहारे 5 छोटे बच्चों की जान बचाई। कोटा में कई इलाकों में पानी इतना जमा हो गया है कि स्कूटी का सिर्फ ऊपरी शीशा ही नजर आ रहा है।
 
मध्यप्रदेश की हालत भी खराब : मध्यप्रदेश में भी बारिश से हालात बहुत खराब हो गए हैं। 5 दिन की बारिश से जहां मंदसौर जलमग्न हो  गया है तो वहीं दूसरी तरफ रतलाम में बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंदसौर, नीमच, रतलाम, और उज्जैन के सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। सड़कों पर 8 से 10 फीट पानी के भरने से हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रदेश में सितम्बर तक औसतन 855 मिलीमीटर वर्षा होती है लेकिन इस बार यह आंकड़ा 1155 के पार चला गया है।
ALSO READ: MP में बारिश का दौर जारी, उज्जैन, मंदसौर, झाबुआ में सोमवार को स्कूलों की छुट्‍टी
शिवराज सिंह ने 1 माह का वेतन दिया : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा की। शिवराज ने कमलनाथ से अपील की कि वे तत्काल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। शिवराज ने यह भी कहा कि यदि बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो वे आंदोलन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments