Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

खट्टर सरकार की महिला आईएएस ने लगाया अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप

Webdunia
सोमवार, 11 जून 2018 (11:41 IST)
चंडीगढ़। पशुपालन विभाग की महिला आईएएस अधिकारी ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी और उनके साथियों द्वारा यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अधिकारी ने अपने ऊपर अधिकारी और उनके साथियों द्वारा हमला करवाने की आशंका भी जाहिर की है।


खबरों के मुता‍बिक, महिला आईएएस अधिकारी ने फेसबुक में पोस्ट डालकर बताया कि उसके साथ अधिकारी और उनके साथियों द्वारा यौन शोषण किया जा रहा है। महिला आईएएस अधिकारी ने इन गंभीर आरापों के साथ फेसबुक पर अपनी आपबीती भी बयां की है। उन्‍होंने बताया कि शोषण के विरुद्ध शिकायत की थी एवं न्यायालय में भी बयान दिए हैं।

उन्‍होंने बताया कि विभाग की फाइलों में नोटिंग पर टिप्पणी लिखने पर उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। उसे कार्यालय के कमरे में बुलाकर कई-कई घंटे बिठाकर धमकाया जाता है। अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव का उसके साथ व्यवहार बहुत ही अमर्यादित एवं अनैतिक है। उन्होंने खुद को सुरक्षा प्रदान करवाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

महिला अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के कार्यालय कमरे के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की जाए। महिला आईएएस अधिकारी ने अपने साथ हुई आपबीती को राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य कार्यालय की सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध ईमेल व भारत सरकार कार्यालय की सरकारी वेबसाइट 'मेरी सरकार' पर उपलब्ध ईमेल पर विभिन्न तिथियों पर भी भेजा है। हालांकि इन आरोपों पर कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

महिला आईएएस अधिकारी के आरोपों से विवादों में आए एसीएस स्तर के अधिकारी ने अपने पर लगाए सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं, अगर जरूरी हो तो उनका लाई डिटेक्टिव टेस्ट भी करवा लें। उनका कहना है कि महिला अधिकारी किसी तनाव में आकर इस तरह के आरोप लगा रही हैं। यौन शोषण के सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

देहरादून के निकट सुरम्य हिमालयी क्षेत्र में बना लेखक गांव, रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन

चक्रवाती तूफान दाना से कैसे निपटा ओडिशा, क्या बोले CM मोहन मांझी?

दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

पीएम मोदी बोले, भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय

આગળનો લેખ