Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Maharashtra में आयुध कारखाने में विस्फोट, एक कर्मचारी की मौत

Maharashtra में आयुध कारखाने में विस्फोट, एक कर्मचारी की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भंडारा , शनिवार, 27 जनवरी 2024 (18:49 IST)
Explosion in ordnance factory in Bhandara Maharashtra : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आयुध निर्माणी, भंडारा परिसर में शनिवार सुबह हुए एक विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई। कारखाने के अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय जांच समिति का गठन करके तत्परता दिखाई है, क्योंकि घटना की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।
 
अधिकारियों ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह घटना भंडारा शहर के बाहरी इलाके जवाहरनगर में कारखाना स्थल पर हुई। पीड़ित की पहचान 52 वर्षीय अविनाश मेश्राम के रूप में हुई। जब विस्फोट हुआ तब वह ड्यूटी पर था।
 
पीड़ित को तुरंत कारखाने से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कारखाने के अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय जांच समिति का गठन करके तत्परता दिखाई है, क्योंकि घटना की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।
 
कारखाने के प्रवक्ता के अनुसार, विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के विभागों के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि मेश्राम बेसुध पड़ा हुआ है। अधिकारियों ने मृत कर्मचारी के परिवार को मुआवजा और पेंशन देने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
भंडारा जिले के पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने कहा कि जब मेश्राम विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ तार बना रहा था, तभी फैक्टरी परिसर में स्थित भवन में यह दुर्घटना हुई। जवाहरनगर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक सुधीर बोरकुटे ने कहा कि मृतक गोंदिया जिले का रहने वाला था। उन्होंने कहा, अब तक मिली जानकारी के आधार पर इस संबंध में दुर्घटनावश मौत होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी विस्फोट स्थल का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सिर्फ 90 सेकंड दूर है दुनिया की तबाही, क्या कहती हैं घड़ी की सुइयां