Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड की जनता कहने लगी कुछ कर धामी : कर्नल कोठियाल

एन. पांडेय
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (12:47 IST)
जोशीमठ। रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान उत्तराखंड में आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने चमोली जिले के जोशीमठ में एक विशाल रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने मुख्यमंत्री धामी को कहा कि जनता अब पुष्कर धामी को कह रही है कि- 'कुछ कर धामी।' जनहित के मुद्दों को लेकर जनता सीएम धामी से कुछ करने की बात कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि जनता बेरोजगारी पर कह रही- कुछ कर धामी। महिला सशक्तीकरण पर- कुछ कर धामी। पलायन पर कुछ कर धामी, बिजली पानी के लिए कुछ कर धामी, बेरोजगारी के लिए कुछ कर धामी, स्वास्थ्य के लिए कुछ कर धामी। देवस्थानम बोर्ड पर- कुछ कर धामी, महिलाओं के लिए- कुछ कर धामी। 
कर्नल कोठियाल ने कहा कि अब मुख्यमंत्री धामी को लोग मजाक में पुष्कर नहीं, बल्कि कुछकर धामी कहकर बुलाते हैं।
 
कर्नल कोठियाल ने कहा कि अब इस सरकार का अंत आ गया है और 70 दिनों के बाद आप की सरकार बनने जा रही है और आप की सरकार बनते ही सारे काम यस करके दिखाएगी इनकी तरह कुछकर, पुछकर काम नहीं होगा। आप सरकार आते ही उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे। उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के ऊपर काम होगा, पलायन को रोका जाएगा, मातृशक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। चौथे चरण में बद्रीनाथ विधानसभा से शुरू हुई आप की रोजगार गारंटी यात्राआप की रोजगार गारंटी का चौथा चरण आज बद्रीनाथ विधानसभा से शुरू हो चुका है।

 
आज कर्नल कोठियाल इस रोजगार गारंटी यात्रा के लिए बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ पहुंचे। यहां बद्रीनाथ चौक पर पहुंचते ही सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कर्नल कोठियाल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान चमोली जिले के आप पदाधिकारी वहां मौजूद रहे।
 
जोशीमठ से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत से पहले कर्नल कोठियाल ने आप कार्यकर्ताओं के साथ नृसिंह मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी ने उन्हें नरसिंह मंदिर का महत्व समझाते हुए उन्हें बताया कि भगवान बद्रीनाथजी की यह शीतस्थली है और इन दिनों भगवान की पूजा इसी मंदिर में सदियों से होती आई है। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने पुजारी से आशीर्वाद लेते हुए उन्हें मुफ्त टिकट यात्रा योजना के लिए टिकट वितरित भी किया।
 
उन्होंने बताया कि ये योजना दिल्ली में चल रही है। ऐसी ही योजना उत्तराखंड में सरकार बनने पर चलाई जाएगी। इसके तहत सभी धार्मिक स्थल जाने वाले श्रद्वालुओं की इच्छा पूरी हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हमने आध्यात्मिक राजधानी बनाने का जो सपना देखा है, उसका मतलब सिर्फ मुख्य तीर्थ स्थलों से ही नहीं, बल्कि अन्य उन सभी धर्म स्थलों से है जिनसे लोग अनजान हैं, जैसे पंच बद्री, पंच केदार जैसे धर्मस्थल हैं। उन सभी स्थलों को भी प्रचलित किया जाएगा ताकि धर्म के साथ रोजगार के भी अवसर उत्तराखंड में युवाओं के लिए बढ़ सकें।
 
रोजगार अधिकार जनसभा को संबोधित करते कर्नल कोठियाल ने कहा कि मुझे काम करने का तरीका सेना और केदारनाथ में सीखने को मिला। जहां एक बहुत बड़ा जलजला आया और इंजीनियर न होने के बावजूद विषम परिस्थितियों में हमें काम करने का मौका मिला। यहां के युवाओं ने भी मेरे साथ केदारनाथ में काम किया। यहां से प्रेरणा लेने के बाद हमने यूथ फाउंडेशन संस्था खोली और प्रदेश के हजारों युवाओं को हमने सेना और अन्य फोर्सेस में भर्ती करवाने के लिए ट्रेनिंग दी।
 
उन्होंने कहा कि हर काम को तरतीब से किया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां की प्रेरणा से ही मैं राजनीति में आकर जनता की सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आज युवा, महिलाएं और एक्स सर्विस मैन के साथ की जरूरत है जिनके बिना राज्य नवनिर्माण का सपना साकार नहीं हो सकता है। इसलिए जनता अबकी बार जरूर 'आप' की सरकार बनाए।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सिर्फ घोषणाएं करने में मस्त हैं। सीएम अब घोषणा वाले धामी हो चुके हैं। सीएम जो लखनऊ गए तो वहां वो राज्य की परिसंत्तियों को ही बेचकर आ गए हैं। वो जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने हर स्कीम को यूपी के हवाले कर दिया, लेकिन अब ये सब नहीं होने दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 20 लाख का इनाम

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

આગળનો લેખ
Show comments