Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चेन्नई एयर शो में भगदड़, 5 की मौत, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (00:20 IST)
Air Force Air Show Chaos:  : चेन्नई में एयर शो में भीड़ बढ़ने से बड़ा हादसा हो गया।  चेन्नई के मरीना बीच पर भारतीय वायु सेना के एयर शो में अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, इसमें दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनकी पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन (48), तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) और कोरुकुपेट के जॉन (56) के रूप में हुई है। 
<

AIADMK leader Edappadi K Palaniswami tweets, "On the occasion of the 92nd Inauguration Day of the Indian Air Force, which is one of the most important components of the Indian Defense Department, an air adventure program was staged in Chennai today to celebrate the strength of… pic.twitter.com/4CTuSUl8J5

— ANI (@ANI) October 6, 2024 >इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर चेन्नई में एक एयर शो का आयोजन किया गया था। इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से अब तक तीन दर्शकों की मौत हो गई। जबकि 230 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

50 विमानों ने दिखाया करतब : एयर शो में लगभग 72 विमानों ने भाग लिया, जिसे ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया जाएगा। सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत करीब 50 लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर आसमान में विभिन्न रंगों की चमक बिखेरी। डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30 और सारंग ने भी हवाई सलामी में हिस्सा लिया। सुखोई एसयू-30 ने भी अपने करतब दिखाए।

गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाना था उद्देश्य : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि एयरफोर्स के एयर शो में 16 लाख लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया था। बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लाख से ज्यादा लोग एकत्रित भी हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इतनी अधिक संख्या में लोगों को जमा करने का मकसद  इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराना था। हालांकि इस बात पर अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
<

#Chennai: Massive crowd at Velachery MRTS railway station to catch a train to reach Marina to watch the Indian Air Force’s Air show

Commuters said they expected S Rly to operate more trains

There was heavy traffic on Velachery Tambaram main road too

???? from Whatsapp pic.twitter.com/1VTTZBccTj

— Srikkanth (@Srikkanth_07) October 6, 2024 >इस कार्यक्रम को देखने के लिए 1.3 लाख से अधिक लोग ट्रेन, मेट्रो, कार और बस से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। एयर शो के लिए सबसे बड़ी भीड़ को आकर्षित करने के लिए इस कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। लेकिन कोई आखिरी बचाव नहीं था. यह गौरव का क्षण विपत्ति का क्षण बन जाता है। जब रैली से लोग इलाका छोड़ने की कोशिश करते हैं और यातायात अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने में असमर्थ होते हैं।
ALSO READ: Chennai Air Show : भारतीय वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, आसमान में दिखा मनमोहक नजारा
युद्ध कौशल का उठाया लुत्फ : भारतीय वायुसेना के विमानों ने स्थानीय मरीना तट के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन करते हुए यहां उपस्थित जनसमुदाय को रोमांच से भर दिया। ये लोग रविवार को उमस के बावजूद हजारों की संख्या में यहां पहुंचे और राफेल समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों के रणकौशल का भरपूर आनंद उठाया।
रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग : निकटवर्ती लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कई लोगों के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था। इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई। ‘एयर शो’ स्थल के नजदीक अन्ना स्क्वायर पर बस स्टॉप पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र थी।
एंबुलेंस भी फंसी : पुलिस ने बताया कि तीन एंबुलेंस यातायात जाम में फंस गई थी और इन्हें निकालने के लिए पुलिस को कदम उठाने पड़े। मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया और वाहन एक ही स्थान पर काफी समय तक खड़े रहे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजे ‘एयर शो’ खत्म होने के लगभग तीन घंटे बाद मरीना तट के निकट यातायात बहाल कर दिया गया। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

LIVE: कैश फॉर वोट का मामला में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खरगे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

આગળનો લેખ
Show comments