Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी कामयाबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर 6 KG से ज्‍यादा सोना जब्त, 5 तस्‍कर गिरफ्तार

सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी कामयाबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर 6 KG से ज्‍यादा सोना जब्त, 5 तस्‍कर गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , शुक्रवार, 7 जून 2024 (22:10 IST)
More than 6 kg gold seized at Chennai airport : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 3.91 करोड़ रुपए मूल्य एवं 24 कैरेट शुद्धता का 6 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। देश में इस बेशकीमती धातु की तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर गुरुवार को 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया जो दुबई से यहां पहुंचे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा : शुक्रवार को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त रामावथ श्रीनिवास नाइक ने एक बयान में कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर वायु खुफिया शाखा के अधिकारियों ने इन यात्रियों को पकड़ा।
सोने की जंजीर और बिस्कुट बरामद : नाइक ने बताया कि तलाशी लेने पर उनके पास से सोने की जंजीर और सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जो कुल 6168 ग्राम थे और उनकी कीमत 3.91 करोड़ रुपए है। बयान के अनुसार संबंधित यात्रियों को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Pune Porsche Car Accident Case : नाबालिग के पिता और दादा पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी और धमकी का लगा आरोप