Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भूपेश बघेल का आरोप, BJP कर रही कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश

भूपेश बघेल का आरोप, BJP कर रही कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (06:00 IST)
Bhupesh Baghel's allegations against BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रायपुर में सोमवार को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायकों को मंत्री पद और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में टिकट देने का लालच देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है।
 
रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बातचीत के दौरान बेघल ने यह भी दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से भाजपा डरी हुई है। भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं से संपर्क करने और उन्हें प्रलोभन देने की अफवाहों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बघेल ने कहा कि मुझे विधानसभा में एक विधायक ने बताया कि उन्होंने (भाजपा ने) उनसे लोकसभा चुनाव में टिकट देने और केंद्र में सरकार बनने पर मंत्री पद का वादा करते हुए संपर्क किया था।
 
बघेल ने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के घटनाक्रम स्पष्ट रूप से संकेत दे रहे हैं कि भाजपा 2024 के चुनाव में हारने वाली है और इसलिए वह तोड़फोड़ की साजिश रच रहे हैं क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चंडीगढ़ महापौर चुनाव : सुप्रीम कोर्ट का मतपत्र व मतगणना की वीडियो मंगलवार को पेश करने का निर्देश