Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कमलनाथ की जीतू पटवारी से हुई बात, कांग्रेस छोड़ने की खबरों को बताया साजिश

कमलनाथ की जीतू पटवारी से हुई बात, कांग्रेस छोड़ने की खबरों को बताया साजिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (23:48 IST)
Kamal Nath News : मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार शाम को कमलनाथ (Kamal Nath) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उनसे कहा है कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।
पटवारी ने कहा कि भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है तथा एक व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह बात सामने आ गयी है। मेरी कमलनाथजी से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटल है। वे कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है।
 
यह पूछे जाने पर कि कमलनाथ स्वयं अपना पक्ष क्यों नहीं रख रहे हैं, पटवारी ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री सही समय पर बोलेंगे। उन्होंने दावा किया कि मैंने जो कहा वे उनके ही हवाले से था।'
 
कमलनाथ और छिंदवाड़ा सीट से उनके सांसद बेटे नकुल नाथ शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है।
कमलनाथ के प्रति वफादार मध्यप्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि पिता-पुत्र सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
 
हालांकि मप्र की राजधानी भोपाल में कमलनाथ के सहयोगी दिग्विजय सिंह ने भरोसा जताया है कि उनके ‘पुराने मित्र’ उस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे जिसके साथ उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।  Edited By : Sudhir Sharma (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

संदेशखालि : 7 मार्च को बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी