Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग को लेकर बघेल ने की केजरीवाल की खिंचाई

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (00:19 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर की मांग वाले बयान को लेकर गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और उनके बयान को वोट बटोरने की रणनीति बताया। अलग-अलग समय पर भारत सरकार तय करती है कि नोटों और सिक्कों पर किसकी फोटो लगेगी? लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवालजी ने यह शिगूफा छोड़ा है।
 
बघेल ने यहां बातचीत में केजरीवाल पर वोट के लिए चुनाव के दौरान भावनात्मक कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया। बघेल से जब केजरीवाल के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि अलग-अलग समय पर भारत सरकार तय करती है कि नोटों और सिक्कों पर किसकी फोटो लगेगी? लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवालजी ने यह शिगूफा छोड़ा है।
 
उन्होंने कहा कि मैं कल समाचार देख रहा था। उन्होंने जिन महापुरुषों की तस्वीरें लगाई थीं और प्रेस से चर्चा कर रहे थे, उनमें एक तरफ अंबेडकरजी थे और एक तरफ सरदार भगत सिंहजी थे। यदि दोनों जीवित होते तो क्या तब केजरीवालजी दोनों महापुरुषों के समक्ष यह बात कह पाते? क्या (उनका यह बयान) उनके विचारों से यह अभिप्रेरित है? क्या उन महापुरुषों की विचारधारा यही थी?
 
उन्होंने कहा कि केजरीवालजी को जब चुनाव लड़ना होता है तब वे भावनात्मक कार्ड खेलते हैं और इससे वे वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि वे यमुना नदी को साफ करेंगे और उन्होंने पत्रकारों से भी कहा था कि वे इसमें डुबकी लगा सकेंगे, लेकिन क्या हुआ?
 
बघेल ने कहा कि वे जो कहते हैं, वह करते नहीं है। उन्होंने गांधीजी को अपने कार्यालयों से पहले हटाया। अब वे जाकर साबरमती में चरखा चलाने लगे। अब लक्ष्मीजी और गणेशजी का पैर पकड़कर वैतरणी पार करना चाहते हैं। किसकी तस्वीर लगेगी नोटों पर या ​सिक्कों पर या नोट किस रंग के होंगे, यह सब आरबीआई और भारत सरकार द्वारा तय किया जाता है।
 
केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।
 
केजरीवाल ने कहा था कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

આગળનો લેખ
Show comments