Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Gangasagar Mela: अब श्रद्धालुओं के सुविधार्थ सभी संकेत चिह्न व बैनर हिन्दी, अंग्रेजी और बंगाली में होंगे

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (14:26 IST)
कोलकाता। गंगासागर मेले में बड़ी संख्या में आने वाले हिन्दी भाषी तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी संकेत चिह्न (साइनपोस्ट), बैनर और होर्डिंग हिन्दी में भी लिखे जाने की विशेष व्यवस्था की है ताकि हिन्दी भाषी तीर्थयात्रियों को यहां रहने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने साइनपोस्ट, बैनर, होर्डिंग और दिशा बोर्ड अंग्रेजी और बंगाली के अलावा हिन्दी में लिखे जाने का फैसला किया है ताकि तीर्थयात्रियों को दिशाओं को समझने और दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप तक कैसे पहुंचा जा सके, इसे समझने में मदद मिल सके।
 
अधिकारी ने बताया कि गंगासागर मेले के दौरान पश्चिम बंगाल में लाखों हिन्दी भाषी तीर्थयात्री आते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, हम द्वीप के रास्ते में सभी बैनर, होर्डिंग और दिशा-बोर्ड हिन्दी में भी लगाएंगे।
 
नौकरशाह ने कहा कि स्नान घाटों को भी अलग से चिह्नित किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गंगासागर में डुबकी लगाने के लिए आने वाले अनपढ़ों को भी कोई कठिनाई न हो। राज्य सरकार ने मेले की सफल मेजबानी के लिए सभी कदम उठाए हैं, क्योंकि गंगासागर मेले में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
 
'मकर संक्रांति' के अवसर पर लाखों हिन्दू तीर्थयात्री गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों और बाहर से सागर द्वीप में इकट्ठा होते हैं। मेला स्थल की सुरक्षा की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, जो सैटेलाइट फोन, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह सागर द्वीप का दौरा किया था और व्यक्तिगत रूप से गंगासागर मेले की व्यवस्था की समीक्षा की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर के नाम रोशन किया

CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

આગળનો લેખ
Show comments