Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने किया सरयू स्नान, धारण किए भगवा वस्त्र

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने किया सरयू स्नान, धारण किए भगवा वस्त्र

संदीप श्रीवास्तव

, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (21:26 IST)
रामनगरी अयोध्या पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने आज सरयू का आचमन किया और सरयू में स्नान कर अपने आधुनिक वस्त्रों का त्याग किया तत्पश्चात हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के द्वारा भेंट किए गए भगवा वस्त्र को धारण किया।पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरयू के तट पर उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए।

सरयू में पूजन-अर्चन के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि मां सरयू में स्नान कर अपने दुनियावी कपड़ों को त्याग दिया है और पुजारी राजू दास द्वारा भेंट किए गए भगवा वस्त्रों को धारण किया है। अपना बाकी बचा हुआ जीवन धर्म-कर्म, हिंदुओं की रक्षा, हिंदुओं की संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित कर दूंगा।

पूरी दुनिया के जिहादी और आतंकी हमको मारना चाहते हैं, हमारे सिर पर इनाम भी रखा है लेकिन मेरी तरफ से उनको चैलेंज है कि आकर मेरा सर काट लें। अगर मुमकिन हो कभी वह मेरा सर काट लें तो मैं भगवान के दरबार में देवी-देवताओं के दरबार में अपना कटा हुआ सर लेकर भगवे वस्त्र में हाजिरी दूं, यह मेरी कामना है।
उन्होंने कहा कि आगे मैं संन्यास धारण करूंगा और उसकी तारीख भी जल्द ही तय कर लूंगा। देश में राजस्थान और महाराष्ट्र की घटनाओं पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश हो रही है। जो सीरिया में होता है वह हिंदुस्तान में देखने को मिले तो इंटरनेशनल साजिश ही है।

काशी और मथुरा के मामले पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि वो मंदिर जिनको तोड़कर मस्जिद बनाई गई है मुसलमानों को चाहिए कि आपसी तालमेल से उस मामले को हल कर लें। जहां पर यह सिद्ध हो कि वह मंदिर था वह हिंदू भाइयों को वापस कर दिया जाना चाहिए।

भगवा धारण कर उन्होंने कहा कि आज जीवन का वह धार्मिक पल शुरू हुआ है जो सनातन धर्म के लिए कुछ करना है। सबसे पहले हिंदुओं का कल्याण होना चाहिए और उनके अंदर का भय मिटना चाहिए।जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को भगवा वस्‍त्र धारण कराने के बाद महंत राजू दास ने कहा कि सनातन धर्म में जितेंद्र नारायण का स्वागत है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महबूबा की बहन रुबैया ने कहा- यासीन मलिक ने किया था अपहरण, तब छोड़े गए थे 5 आतंकी