Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलिस की प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा, अभिनेता संदीप नाहर ने की खुदकुशी

पुलिस की प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा, अभिनेता संदीप नाहर ने की खुदकुशी
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (18:11 IST)
मुंबई। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार अभिनेता संदीप नाहर ने मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी और अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्ट किए एक वीडियो में इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया तथा सुसाइड नोट में बॉलीवुड की राजनीति का भी उल्लेख किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम नाहर को उनकी पत्नी कंचन और दोस्तों ने बेहोश पाया और वे उन्हें एसवीआर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नाहर की उम्र 30 के करीब थी। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी' जैसी फिल्मों में काम किया था। 
अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अभिनेता ने फेसबुक पर एक वीडियो और सुसाइड नोट पोस्ट किया था जिनमें उन्होंने इस अतिवादी कदम के लिए कथित रूप से अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया और बॉलीवुड में राजनीति से जूझने का भी जिक्र किया।
अधिकारी ने बताया कि नाहर को उनकी पत्नी और उनके दोस्तों ने बेडरूम में पंखे से लगे फंदे से लटका पाया। उन्होंने उन्हें नीचे उतारा और वे उन्हें गोरेगांव के एसवीआर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नाहर का बेडरूम अंदर से बंद था और जब बार-बार दरवाजा पीटने पर कोई जवाब नहीं मिला तब उनकी पत्नी ने अपने दोस्तों, फ्लैट के मालिक और चाबी बनाने वाले को बुलाया एवं फिर नकली चाबी से कमरा खोला गया।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को नाहर के पिता और भाई अंतिम संस्कार के वास्ते शव पर दावा करने के लिए गोरेगांव थाने पहुंचे। पुलिस के अनुसार अब तक किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है लेकिन उसने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस नाहर की पत्नी का बयान दर्ज करेगी, क्योंकि सबसे पहले उन्होंने ही उन्हें फांसी के फंदे पर देखा था। अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जो नाहर को अस्पताल ले गए थे। पोस्ट किए गए वीडियो में नाहर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे पत्नी के साथ निरंतर लड़ाई से आजिज आ गए हैं तथा पत्नी और उनकी सास उन्हें परेशान एवं ब्लैकमेल कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मैं बहुत पहले ही खुदकुशी कर लेता लेकिन मैंने अपने आपको समय देना पसंद किया और उम्मीद की कि चीजें बेहतर हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब मैं कहां जाऊं? मैं नहीं जानता कि यह कदम उठाने के बाद क्या होगा... लेकिन इस जीवन में मैं नरक में रहा हूं।
 

उन्होंने कहा कि मेरा एक ही अनुरोध है कि मेरे जाने के बाद कंचन को कुछ मत कहिए बल्कि उनका उपचार कराइए। पुलिस के अनुसार नाहर ने सोमवार को अपनी मौत से करीब 3 घंटे पहले यह वीडियो पोस्ट किया। नाहर ने अपने कथित सुसाइड नोट में लिखा है कि बॉलीवुड में उन्होंने राजनीति का सामना किया। इसके साथ ही उन्होंने कामकाज के गैरपेशेवर तरीके और यहां के लोगों में संवेदना की कमी का भी जिक्र किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ओवरलोडिंग और शॉर्टकट सीधी बस हादसे की बड़ी वजह, 45 मौत के बाद घेरे में RTO, बोले परिवहन मंत्री लापरवाही मिली तो बख्शा नहीं जाएगा