हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत शराब खरीदने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।
राज्य में बढ़ते अपराधों को देखते हुए तेलंगाना के आबकारी विभाग ने नया नियम बनाया है। इसके तहत यदि आपको हैदराबाद में शराब खरीदनी है तो उसके लिए पहले आधार कार्ड दिखाना होगा।
नए नियमों के तहत आबकारी विभाग ने पब में आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय हाल ही में एक नाबालिग द्वारा दूसरी नाबालिग की हत्या के बाद लिया गया
इस घटना के बाद शहर के सभी पब को यह निर्देश दिया गया है कि 21 साल से कम उम्र के ग्राहक को अंदर नहीं आने दें।