Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पर्स में मां की फोटो देखकर चोर ने लौटाया पर्स

पर्स में मां की फोटो देखकर चोर ने लौटाया पर्स
होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (22:26 IST)
होशंगाबाद (मध्यप्रदेश)। पर्स में मां की फोटो देख एक चोर का दिल पसीज गया और उसने चुराए गए पर्स को कोरियर के जरिए उसके मालिक को वापस कर दिया।
 
हालांकि, चोर ने उसमें रखे हुए 1200 रुपए नहीं लौटाए। इसके अलावा, उसने पर्स में रखे सभी आवश्यक दस्तावेज पैनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस एवं आधार कार्ड सहित अन्य सामान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद स्थित अमर चौक निवासी मोहम्मद असलम को वापस लौटा दिया।
 
पर्स मिलने के बाद असलम ने बताया कि 25 जुलाई को वह अपनी पत्नी के इलाज हेतु फरीदाबाद गया था। इसी दरम्यान वह दिल्ली के सदर बाजार गया, जहां मटके वाली गली में उसकी जेब कट गई।
 
उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उसने दिल्ली के सदर पुलिस थाने में दी थी। असलम ने कहा कि  ‘पर्स चोरी होने के करीब दो माह बाद हाल ही में एक कोरियर मेरे घर आया। जब इसे खोलकर देखा तो उसमें मेरा गुम हुआ पर्स था। 
 
उन्होंने कहा कि पर्स के साथ इस कोरियर में एक चिट्ठी भी थी, जिस पर एक नम्बर लिखा था।’ उन्होंने कहा कि उस नम्बर पर फोन कर जब उससे बात की तो वहां से कहा गया कि 1200 रुपए के अलावा हर चीज भेज दी है। यह इसलिए भेजा, क्योंकि इसमें आपकी मां की फोटो है।
 
असलम ने बताया कि इसके अलावा पर्स लौटाने वाले ने कहा कि मैं भी मां से प्यार करता हूं। पर्स में रखी मां की फोटो से लगता है कि आप भी मां के लाडले है। इसलिए पर्स को कोरियर से लौटा दिया है। असलम ने कहा, ‘मैंने दिल्ली सदर पुलिस थाने को पर्स मिलने की सूचना दे दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत ने पहला वनडे मैच 26 रन से जीता