Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वोटिंग के लिए दिखा उत्साह, राजस्थान के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील

वोटिंग के लिए दिखा उत्साह, राजस्थान के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील
, शनिवार, 25 नवंबर 2023 (08:35 IST)
Rajasthan election news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान के बीच राज्य के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आग्रह किया।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।'
 
राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर 51,507 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
 
मतदान के लिए राजस्थान में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ समेत कई दिग्गज अपना वोट डाल चुके हैं।
 
विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (सरदारपुरा), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (झालरापाटन), पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (टोंक), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (लक्ष्मणगढ़), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (खींवसर) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
 
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं लेकिन मतदान 199 सीटों पर हो रहा है। गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित किया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वोटिंग के लिए दिग्गजों में दिखा उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी कतार (live updates)