Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर में आर्मी अफसर की महिला मित्र को बंधक बनाकर गैंगरेप, युवती क्‍यों नहीं दे रही स्‍टेटमेंट, क्‍या कहानी कुछ और है

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कानून व्‍यवस्‍था की उड़ी धज्‍जियां, अपराधी बेखौफ, पुलिस पस्‍त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (14:37 IST)
इंदौर शहर से सटे जाम गेट स्‍थल पर बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना इंदौर से महज 50 किलोमीटर दूर जाम गेट की है। यहां महिला मित्रों के साथ नाइट ड्राइव पर निकले इंफेंट्री स्कूल के 2 ट्रेनी अफसरों को बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। पहले खबर आई कि हमलावरों ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया है। हालांकि बाद में युवती ने इससे इनकार कर दिया। युवती की तरफ से गैंग रेप का स्‍टेटमेंट स्‍पष्‍ट नहीं होने की वजह से पुलिस भी पशोपेश में है।

इस पूरी घटना ने इंदौर के कमिश्‍नर सिस्‍टम के साथ ही यहां के लॉ एंड ऑर्डर की भी धज्‍जियां उड़ा दी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के इतने करीब इस घटना ने पुलिस और कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने इस पूरी घटना पर सवाल उठाए हैं।

6 आरोपियों ने दिया अंजाम : पुलिस ने हालांकि इंफेंट्री स्कूल के ट्रेनी अफसरों की शिकायत पर मारपीट और गैंग रेप की आशंका के आधार पर मामला दर्ज किया है। इस पूरी घटना को 6 आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 अन्‍य आरोपियों को राउंडअप करने की बात कही जा रही है।

6 संदिग्‍धों की पहचान, 2 गिरफ्तार : अतिरिक्त एसपी रूपेश द्विवेदी ने वेबदुनिया को बताया कि मामले में 6 संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनमें से दो को जंगलों से हिरासत में लिया गया है। दोनों सेना अधिकारी घायल हो गए हैं। घटना के वक्त एक अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल करने में कामयाब रहा, लेकिन जब तक 30 किमी दूर महू से पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

कहानी कुछ और है : स्‍थानीय नागरिकों और वेबदुनिया के विश्‍वसनीय सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना आसानी से किसी के भी गले नहीं उतर रही है। मौके पर मौजूद कुछ स्‍थानीय लोगों और वेबदुनिया के सोर्स ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि कहानी कुछ ओर है। उन्‍होंने बताया कि आदिवासी ऐसी वारदातों को अंजाम देते वक्‍त इतनी ज्‍यादा रकम की मांग नहीं करते। वे घटना के समय पीडित के पास मौजूद घडी, पर्स, मोबाइल या कैश छीन लेते हैं। जबकि यह सारा सामान पीडित के वाहन से पुलिस ने सुबह रिकवर किया। अगर लूट का मामला होता तो यह पूरा सामाना नहीं मिलता। वेबदुनिया के पास कुछ दूसरे भी इनपुट्स हैं लेकिन जांच को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें प्रकाशित नहीं किया जा सकता।   

 
युवती नहीं दे रही स्‍टेटमेंट : एएसपी रूपेश दि्विवेदी ने बताया कि जिन दो लोगों को बंधक बनाया गया था, उन्‍हें अलग अलग जगह बैठाकर रखा गया। शंका जताई जा रही है कि इस दौरान युवती से गैंग रेप किया गया। उन्‍होंने बताया कि हालांकि युवती इस बारे में स्‍टेटमेंट नहीं दे रही है कि उसके साथ गैंग रेप हुआ है। जिन दो पीडितों को पैसे लेने के लिए भेजा था, उन्‍होंने महू में अपने सीनियर्स को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जब पुलिस और बाकी लोग वहां पहुंचे तो वाहनों की हेडलाइट से सतर्क होकर 4 लोग मौके से जंगल के रास्‍ते फरार हो गए। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा कजलीगढ़ बन रहा जाम गेट : बता दें कि जाम गेट इंदौर का दूसरा कजलीगढ़ बनता जा रहा है। यहां आए दिन छेड़छाड़  और एक्‍सटॉर्सन की घटनाएं होती हैं। हालांकि कई बार बदनामी के डर से घटनाएं सामने नहीं आती हैं। बता दें कि कुछ साल पहले इंदौर के ही एक पर्यटन स्‍टल कजलीगढ में सिलसिलेवार कई युवतियों के साथ दुष्‍कर्म और गैंग रेप की घटनाएं हुईं थी, जिनसे पूरा प्रदेश हिल गया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

Weather Update : मौसम ने बदला रंग, कई राज्‍यों में ठंड ने दी दस्‍तक, प्रदूषण की चपेट में दिल्‍ली

मणिपुर पर नड्डा का खरगे को जवाब, कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

આગળનો લેખ
Show comments