महू (एमपी)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार देर रात बदमाशों ने पिकनिक मना रहे 2 युवा सैन्य अधिकारियों और उनकी 2 महिला मित्रों पर कथित रूप से हमला कर दिया और उनमें से एक महिला से बलात्कार किया। बड़गोंदा थाने के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिरोरे ने बताया कि 23 और 24 वर्षीय 2 अधिकारी महू छावनी शहर के 'इन्फैंट्री स्कूल' में 'यंग ऑफिसर्स' (वाईओ) पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे अपनी 2 महिला मित्रों के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने गए थे। हिरोरे ने कहा कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे 7 अज्ञात लोग महू-मंडलेश्वर मार्ग पर स्थित पिकनिक स्थल के पास पहुंचे और उन्होंने कार में बैठे एक अधिकारी तथा महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरा अधिकारी कार से दूर था और उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को किसी तरह घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर बदमाश मौके से भाग गए। हिरोरे ने कहा कि चारों पीड़ितों को चिकित्सकीय जांच के लिए सुबह करीब 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया और चिकित्सकों के अनुसार अधिकारियों के शरीर पर चोटों के निशान थे।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच में पता चला कि बदमाशों ने 1 महिला से बलात्कार किया था। इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने संवाददाताओं से कहा कि लूट, डकैती, बलात्कार और शस्त्र अधिनियम से संबंधित (बीएनएस) धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वासल ने कहा कि 4 पुलिस थानों के कर्मियों ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta