Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्या कर्नाटक सीएम पद के रूप में डीके शिवकुमार को मिलेगा बर्थडे गिफ्ट?

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (11:14 IST)
Dk Shivkumar : कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। भाजपा को हराने के बाद अब कर्नाटक के सीएम पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं। सोमवार 15 मई को डीके शिवकुमार का जन्मदिन है। ऐसे में उनके सर्मथकों को उम्मीद है कि उन्हें कांग्रेस आला कमान सीएम बनाकर जन्मदिन का गिफ्ट दे सकती है। हालांकि डीके शिवकुमार दिल्ली नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन है ऐसे में वे पूजा के लिए कर्नाटक में ही रहेंगे। इस अवसर पर आइए जानते हैं कौन है डीके शिवकुमार और क्या रहा है उनका राजनीतिक सफर।

दरअसल, कर्नाटक की राजनीति में दो बड़े नाम हैं। जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। पहले हैं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरे कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार। कनार्टक की जीत की वजह डीके शिवकुमार को बताया जा रहा है। यही वजह है कि सीएम पद की रेस में उनका नाम ऊपर है।

डीके शिवकुमार ने 1980 के दशक की शुरुआत में एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। पहली बार 1989 में मैसूरु जिले के सथानूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए। तब उनकी उम्र 27 साल थी। शिवकुमार शुरू से ही कांग्रेस में रहे हैं। इसके बाद शिवकुमार ने 1994, 1999 और 2004 के विधानसभा चुनावों में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। 2008, 2013, 2018 और 2023 में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। दो जुलाई 2020 को शिवकुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। इस बार विधानसभा चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भी उन्हीं के सिर पर थी। वह आठ बार कर्नाटक में विधायक चुने जा चुके हैं।

डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति, कैश, जमीनें, सोना, कारें और अन्य ऐसेट्स की बात करें तो ये कुल मिलाकर अरबों में है। चुनाव आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में डीके शिवकुमार ने बताया है कि उनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इनमें कई बैंक खाते, जमीनें, प्लॉट, बॉन्ड्स, सोने-हीरे के गहने आदि शामिल हैं। कई लग्जरी गाड़ियां भी शिवकुमार के काफिले में है।

डीके शिवकुमार की नेटवर्थ में पिछले पांच सालों में 68 फीसदी का उछाल देखा गया है। साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपए की संपत्ति थी और ये 2013 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी थी। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 12 बैंक अकाउंट हैं जिनमें से कुछ उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित किए जाते हैं। कुल ऐसेट्स 1413 करोड़ रुपए के हैं, साथ ही उनके लोन का अमाउंट 225 करोड़ रुपए का है।

शिवकुमार का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर के पास कनकपुरा में 15 मई 1962 को हुआ था। शिवकुमार के पिता केम्पेगौड़ा और मां गौरम्मा वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। उनका छोटा भाई डीके सुरेश भी राजनीति में है। शिवकुमार की शादी 1993 में उषा से हुई। दोनों की दो बेटियां, ऐश्वर्या और आभरण हैं। एक बेटा आकाश है। सबसे बड़ी बेटी की शादी कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य से हुई है।
Edited by navinrangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi -जिंनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

આગળનો લેખ
Show comments