Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

छुट्टियों में घूमने जा रहे हैं तो खुशखबर, 29 ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त डिब्बे

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (17:21 IST)
अहमदाबाद। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
 
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ट्रेन सं. 12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा पोरबंदर से 2 जून से 30 जून तक एवं हावड़ा से चार जून से दो जुलाई तक जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 19027/19028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे बांद्रा टर्मिनस से एक जून से 29 जून तक एवं जम्मू तवी से तीन जून से एक जुलाई तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 22949/22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे बांद्रा टर्मिनस से पांच जून से 26 जून तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 6 जून से 27 जून तक जोड़े जाएंगे।
 
ट्रेन सं. 12971/12972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से चार जून से तीन जुलाई तक एवं भावनगर से एक जून से 30 जून तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से दो जून से एक जुलाई तक एवं जामनगर से तीन जून से दो जुलाई तक जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 19116/19115 भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा दादर से दो जून से एक जुलाई तक एवं भुज से एक जून से 30 जून तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 22956/22955 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से दो जून से एक जुलाई तक (7 जून, 10 जून, 14 जून एवं 17 जून को छोड़कर) एवं भुज से एक जून से 30 जून तक (6 जून, 9 जून, 13 जून एवं 16 जून को छोड़कर) जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 19260/19259 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा भावनगर से दो जून से 30 जून तक एवं कोचुवेली से छह जून से चार जुलाई तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 19568/19567 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा ओखा से छह जून से 27 जून तक एवं तूतीकोरिन से नौ जून से 30 जून तक जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा ओखा से छह जून से 27 जून तक एवं वाराणसी से आठ जून से 29 जून  तक जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 19573/19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा ओखा से तीन जून से 24 जून तक एवं जयपुर से चार जून से 25 जून तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 22935/22936 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे बांद्रा टर्मिनस से सात जून से 28 जून तक एवं पालिताना से आठ जून से 29 जून तक जोड़े जाएंगे।
 
ट्रेन सं. 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे बांद्रा टर्मिनस से सात जून से 28 जून तक एवं जैसलमेर से आठ से 29 जून तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 19403/19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से चार जून से 25 जून तक एवं सुल्तानपुर से पांच जून से 26 जून तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से 6 जून से 28 जून तक एवं गोरखपुर से 8 जून से 30 जून, तक जोड़े जाएंगे। 
 
ट्रेन सं. 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से 2 जून से 30 जून तक एवं पटना से 4 जून से 2 जुलाई तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 19401/19402 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से 3 जून से 24 जून तक एवं लखनऊ से 4 जून से 25 जून तक जोड़े जाएंगे। 
 
ट्रेन सं. 19407/19408 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से 6 जून से 27 जून तक एवं वाराणसी से 8 जून से 29 जून तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 22967/22968 अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से 6 जून से 27 जून तक एवं इलाहाबाद से 7 जून से 28 जून तक जोड़े जाएंगे। 
 
ट्रेन सं. 19415/19416 अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे अहमदाबाद से 2 जून से 30 जून तक एवं श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चार जून से दो जुलाई तक जोड़े जाएंगे।
 
ट्रेन सं. 12937/12938 गांधीधाम-हावड़ा गर्भा एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा गांधीधाम से एक जून से 29 जून तक एवं हावड़ा से तीन जून से एक जुलाई तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 22951/22952 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से 6 जून से 27 जून तक एवं गांधीधाम से 6 जून से 27 जून तक जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 12949/12950 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा पोरबंदर से सात जून से 28 जून तक एवं संतरागाछी से नौ जून से 30 जून तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 22973/22974 गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे गांधीधाम से पांच जून से 26 जून तक एवं पुरी से आठ जून से 29 जून तक जोड़े जाएंगे। 
 
ट्रेन सं. 12993/12994 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा गांधीधाम से सात जून से 28 जून तक एवं पुरी से 10 जून से एक जुलाई तक जोड़ा जाएगा। ट्रेन सं. 22474/22473 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा बांद्रा टर्मिनस से चार जून से 25 जून तक एवं बीकानेर से तीन जून से 24 जून तक जोड़ा जाएगा। 
 
ट्रेन सं. 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे हिसार से छह जून से 27 जून तक एवं कोयंबटूर से 8 जून से 29 जून तक जोड़े जाएंगे। ट्रेन सं. 14806/14805 बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बे जोड़े जाएंगे। ये अतिरिक्त डिब्बे बाड़मेर से 7 जून से 28 जून तक एवं यशवंतपुर से 10 जून से 1 जुलाई तक जोड़े जाएंगे।
 
ट्रेन सं. 12490/12489 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त डिब्बा दादर से दो जून से 30 जून तक एवं बीकानेर से एक जून से 29 जून तक जोड़ा जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

આગળનો લેખ
Show comments