Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

उत्तर प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में हिंसा, जल रहा है बहराइच, पुलिस बैकफुट पर

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (14:53 IST)
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लगातार बवाल जारी है, बीती रात दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक धार्मिक स्थल से गैर समुदाय के लोगों ने जयकारे लगाते हुए भक्तों पर पथराव और गोलियां चला चला दीं, जिसमें गोपाल मिश्रा नामक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से बहराइच जिले में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने हो गए और हिंसक भीड़ ने दुकानों और मकानों में आ लगा दी। गाड़ियों और दुकानों में आग और उपद्रवियों द्वारा हाईवे घेर लेने के बाद पुलिस-प्रशासन बैकफुट पर दिखाई दे रहा है। पुलिस अधिकारियों के बलवे से छिटके हुए नजर आने के कारण घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है।
 
कड़ी सुरक्षा के बीच भी हिंसा और आगजनी : 22 वर्षीय मिश्रा की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन के तमाम अधिकारी महराजगंज बाजार मे कैंप कर रहे है। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है, फिर भी सोमवार की सुबह से उपद्रवियों ने क्षेत्र में हिंसा बरपा रखी है। दुकानों, बाइक के शोरूम और सड़कों पर खड़े वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है। वहीं, पुलिस हल्का बल प्रयोग करके बलवाइयों को खदेड़ रही है। उपद्रवियों ने जैसे ही सोमवार को हाईवे पर उत्पात मचाया तो पुलिस पीछे हट गई। ALSO READ: बहराइच में बवाल, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, भीड़ ने शोरूम और दुकानें जलाईं
 
मृतक गोपाल का शव जैसे ही आज सुबह उसके गांव रेहुआ मंसूर पहुंचा तो लोगों का हजूम उमड़ गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक युवक का शव चारपाई पर रखा और तहसील के लिए रवाना हो गया। लगभग 5 हजार की भीड़ शव के साथ थी। हालांकि बाद में लोग गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।  ALSO READ: UP : बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव, 1 युवक की मौत
 
ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर : बहराइच पुलिस ने अब तक 6 लोगों के खिलाफ नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोपाल को गोली मारने वाले सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं, पुलिस बलवे को नियत्रंण करने का प्रयास कर रही है, डीएम, एसएसपी, कमिश्नर लगातार उपद्रव वाले स्थान पर कैंप कर रहे हैं। ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे तक नजर रखी जा रही है। बहराइच जिले में सुबह से घटना के वीडियो वायरल किए जाने से मामला अधिक गंभीर हो रहा है। दोनों समुदाय के लोगों में उत्तेजना बढ़ रही है और लोग सड़कों पर आ रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बहराइच में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। 
इसलिए भड़की हिंसा : गौरतलब है कि बीती रात दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के बाद बहराइच में हिंसा भड़की। जिस समय यह जुलूस एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के नजदीक गया, जुलूस में शामिल लोग घर के बाहर डीजे बजाकर नाच रहे थे और जयकारे लगा रहे थे। माना जा रहा है कि डीजे बंद करवाने को लेकर कहा-सुनी हुई और उसका परिणाम हिंसा में बदल गया। नाराज मुस्लिम पक्ष ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव करते हुए गोलियां चला दीं। इस उपद्रव में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग चोटिल हुए, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। 
 
आरोपी के एनकाउंटर की मांग : ग्रामीणों का कहना है कि गोली चलाने वाले सलमान के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उसका एनकाउंटर किया जाए। वहीं,  आक्रोशित लोगों ने पुलिस- प्रशासन की लापरवाही को मौत की वजह बताया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष हरदी एसके वर्मा, चौकीदार इंचार्ज महसी शिव कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस घटना से जुड़े एक वीडियो की सच्चाई की भी जांच कर रही है, जिसमें मुस्लिम धर्म के एक झंडे को हटाया जा रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

આગળનો લેખ
Show comments