Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल में अग्निवीर पायनियर बैच का प्रशिक्षण

आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल में अग्निवीर पायनियर बैच का प्रशिक्षण
, मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (16:31 IST)
अहमदनगर (महाराष्ट्र)। आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल, अहमदनगर ने 1 जनवरी 2023 से नई अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए गहन प्रशिक्षण, परिदृश्य आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, निशानेबाजी, सामान्य सैन्य ज्ञान, बुनियादी रणनीति में सामरिक कौशल, निहत्थे युद्ध और स्थितिजन्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 
webdunia
यह एक बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग का एक हिस्सा है और उसके बाद उनके संबंधित ट्रेडों में एडवांस मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी। आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल में प्रशिक्षित अग्निवीर को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद अग्निवीरों को युवा सैनिकों के रूप में प्रमाणित किया जाएगा और वे आर्म्ड कोर के विभिन्न रेजीमेंटों में शामिल होंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

LG ऑफिस ने नहीं दिया CM केजरीवाल को समय