Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर
, मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (22:30 IST)
श्रीनगर। J&K News : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

सेना का सर्चिंग अभियान अभी भी चल रहा है। कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया कि मारे गए 3 आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई है।

वे आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे। दानिश शोपियां में युवाओं को आतंकवाद की ओर ले जाने में शामिल था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Economy: PM की आर्थिक सलाहकार समिति के प्रमुख बोले- 2047 तक 20 हजार अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था