Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आंखों में उमड़ रहा था समंदर, बड़ी मुश्किल से SSP ने रोके आंसू

आंखों में उमड़ रहा था समंदर, बड़ी मुश्किल से SSP ने रोके आंसू
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार को उस समय बहुत ही हृदय विदारक भावुक दृश्य उत्पन्न हो गया जब आतंकवादी हमले में शहीद हुए एक पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहां मौजूद लोगों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि ‍अर्पित की। 
 
उस समय शहीद अरशद खान को श्रद्धांजलि दी जा रही है। तभी श्रीनगर के एसएसपी एम. हसीब मुगल शहीद खान के बेटे को गोद में उठाए श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनकी आंखों में भी समंदर उमड़ रहा था। 
 
हसीब बड़ी मुश्किल से अपने आंसुओं को रोक पाए, लेकिन आंखें तो उनकी भी नम हो ही गई थीं। श्रीनगर जिला पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ ही सुरक्षाबलों के कई अधिकारी मौजूद थे। 
 
उल्लेखनीय है कि इसी माह 12 तारीख को अनंतनाग के केपी रोड पर हुए आतंकवादी हमले में एसएचओ अरशद खान मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान भी शहीद हुए थे। 
 
खान को इलाज के लिए विमान द्वारा दिल्ली ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। खान ने रविवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। खान की शहादत के बाद अनंतनाग हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ICC World Cup 2019 : पाकिस्तानी मीडिया ने वर्ल्ड कप में भारत से हारने की बताई यह बड़ी वजह