नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास रहा है भारत को गुलाम बनाने का।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि...क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती? उनका द्वेष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए, भारत के प्रति द्वेष में तब्दील हो चुका है।
स्मृति ने कहा कि राहुल 2016 में दिल्ली में एक विश्वविद्यालय में गए थे और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' स्लोगन का समर्थन किया था।
हालांकि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा, उनके माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राहुल के बयान पर पिछले 2 दिनों से संसद में बवाल मचा हुआ है। भाजपा लगातार राहुल गांधी से इस मामले में माफी मांगने की बात कर रही है। संसद में लगातार हंगामा हो रहा है।