Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित देश, 38 शहरों का हाल बेहाल

भारत दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित देश, 38 शहरों का हाल बेहाल
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (08:58 IST)
स्विट्जरलैंड की फर्म आईक्यू एयर (IQAir) ने वर्ल्ड एयर क्वालिटी नाम से एक रिपोर्ट जारी की। इसमें भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, देश के 31 शहरों में प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट देखी गई है, वहीं 38 शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
 
रिपोर्ट में चाड को ‍दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है। इसके बाद इराक पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश का नंबर है। वहीं गुआम दुनिया के सबसे साफ आबोहवा वाला देश है। पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि दूसरे नंबर पर चीन का होतन है।
 
साल 2022 में भारत को दुनिया का आठवां सबसे अधिक प्रदूषित देश बताया गया है जबकि 2021 में भारत इस सूची में 5वें स्थान पर था। रिपोर्ट में रैंकिंग का आधार पीएम 2.5 के स्तर को बनाया गया है। 
 
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 भारत के हैं। राजस्थान का भिवंडी और राजधानी दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर है। पटना, गाजियाबाद, छपरा, मुजफ्फरनगर, ग्रेटर नोएडा, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद भी शामिल हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वायु प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह परिवहन सेक्टर है। उद्योगों और कोयले से चलने वाले पावर प्लांट से भी प्रदूषण फैल रहा है। वायु प्रदूषण के चलते भारत को 150 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान है।  

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इमरान खान के समर्थक डटे, कई घंटों बाद भी नहीं हो सकी पूर्व पीएम की गिरफ्तारी