नई दिल्ली। उत्तर भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक अनुमान है कि 7 जनवरी को पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी भागों तक बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। श्रीनगर, वैष्णोदेवी, लेह, कारगिल, शिमला, मसूरी, नैनीताल, बद्रीनाथ समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश : स्काईमेट वेदर के अनुसार अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, करनाल, यमुनानगर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी बारिश हो सकती है। बदले मौसम के कारण इन सभी राज्यों में दिन का तापमान गिरेगा। इससे दिन की सर्दी बढ़ सकती है।
यहां हो सकती है गरज के साथ बारिश : पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, रायपुर व नागपुर सहित इन भागों में कई शहरों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है, कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मुंबई समेत महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में 7 से 9 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है जिससे दिल्ली में तापमान में गिरावट आएगी। कश्मीर में श्रीनगर और अन्य हिस्सों में 2020 का पहला हिमपात हुआ, वहीं ताजा बारिश की वजह से समूची घाटी में रात के तापमान में सुधार हुआ।