Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Weather Prediction : आने वाले दिनों में हो सकती है भारी बर्फबारी, जनवरी में दिसंबर से ज्यादा पड़ेगी ठंड

Weather Prediction : आने वाले दिनों में हो सकती है भारी बर्फबारी, जनवरी में दिसंबर से ज्यादा पड़ेगी ठंड
, सोमवार, 6 जनवरी 2020 (15:37 IST)
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी भागों के करीब पहुंच चुका है। इससे आने वाले दिनों में पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। हिमालयी भागों में बर्फबारी से उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण ठंड पड़ सकती है।

मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काइमेट के मुताबिक उपग्रह से ली गई तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पहाड़ों पर घने बादल आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर का पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मौसम में हलचल भी शुरू हो गई है।

पहाड़ों पर 2020 की पहली भारी बर्फबारी जल्द ही शुरू होने वाली है। स्काईमेट के ही अनुसार, दिसंबर की तुलना में जनवरी में सर्दी और ज्यादा हो सकती है. इतना ही नहीं जनवरी में रात के तापमान के अलावा दिन का तापमान भी दिसंबर की तुलना में कम हो सकता है।
webdunia

स्काईमेट के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू और कश्मीर में प्रमुख राजमार्ग बंद हो सकते हैं। इस दौरान ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और हिमस्खलन की व्यापक आशंका है। ऐसे में पहाड़ पर जाने वाले पर्यटक अतिरिक्त सावधानी रखें।

एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में बना हुआ था। इन दोनों सिस्टमों के चलते बीते 24 घंटों में कश्मीर के अलावा लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरप्रदेश और उत्तरी मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जहां बेहद घने कोहरे के चलते आम जनता को परेशानी होगी, वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, पूर्वी राजस्थान, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और बिहार में हल्के कोहरे के चलते कम दृश्यता रहेगी।
 
हालांकि उत्तराखंड में 9 जनवरी की दोपहर तक छिटपुट बारिश और हिमपात हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे जाने के बाद पहाड़ी राज्यों में तापमान में भारी गिरावट आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान