Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट ने दिखाई ताकत, क्या राजस्थान में होगा बदलाव?

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (23:12 IST)
भारत जोड़ो यात्रा के चलते राजस्थान में राहुल गांधी की मौजूदगी के बीच भले ही सचिन पायलट और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बीच अघोषित युद्धविराम दिखाई दे रहा है, लेकिन यात्रा के 100वें दिन दौसा क्षेत्र में लोगों की भीड़ ने राहुल गांधी को सचिन पायलट की ताकत से रूबरू करा दिया। छतों से लेकर सड़कों तक चारों ओर लोग नजर आ रहे थे। 
 
सचिन पायलट ने पहला चुनाव दौसा से ही लड़ा था। जिस तरह सचिन ने ताकत दिखाई है, उससे इस बात को बल मिल रहा है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत की कुर्सी जा सकती है। लंबे समय से 'सीएम इन वेटिंग' सचिन पायलट की उम्मीदें पूरी हो सकती हैं। वैसे भी राजस्थान में इस यात्रा ने पायलट समर्थक क्षेत्रों में ही ज्यादा वक्त दिया है। 
 
दरअसल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का गढ़ कहे जाने वाले दौसा में पदयात्रियों के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। नेताओं की हौसला अफजाई के लिए पूरे यात्रा मार्ग पर लोगों की कतारें लगी हुई थीं। राहुल के बगल में चल रहे पायलट के समर्थन में कई जगहों पर नारे लगे। सचिन पायलट और उनके पिता दिवंगत राजेश पायलट, दोनों पूर्व में दौसा से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं।
 
हालांकि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद पर कहा कि सब कुछ सहजता से हल किया जाएगा और पार्टी राज्य में पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी जीत दर्ज कर दोबारा सत्ता में आएगी।
 
दूसरी ओर, गहलोत ने पिछले महीने पायलट को गद्दार कहकर विवाद को और हवा दे दी थी। पायलट ने भी पटलटवार करते हुए कहा था कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल गहलोत ही कर सकते हैं और इस वक्त जबकि ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर होना चाहिए, इस तरह ‘कीचड़ उछालने’ से उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी।
<

भारत जोड़ों यात्रा का दौसा पहुंची, सचिन पायलट जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा pic.twitter.com/C2LbRVVlCq

— वीर गुर्जर सेना (@Veergurjarsena1) December 16, 2022 >
ट्‍विटर पर भी लोगों ने सचिन पायलट का खुलकर समर्थन किया है। मनराज कुक्सवाल ने लिखा- कई राज्यों के मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कद के आसपास भी नहीं पहुंच पाते। बड़े दुख का विषय है ऐसे नेता को कांग्रेस ने पिछले 3 सालों से सरकार व संगठन में बिना पद के बिठा रखा है, सचिन पायलट के साथ हो रहे बर्ताव ने उनके प्रति आमजन में अथाह सहानुभूति पैदा कर दी।
 
वहीं, सचिन पायलट लवर ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- मैं तो राजपूत हूं गुर्जर थोड़ा ही हूं। मैं सचिन पायलट को नजदीक से देख्या, परख्या। पायलट तो तो देश का भविष्य है। ऐसे आदमी को तो देश का PM होना चाहिए और उनको अभी CM भी नहीं बनाए। पायलट युवाओं की धड़कन हैं। 
 
सुमित सारस्वत ने लिखा- क्या लोग सिर्फ राहुल गांधी और सचिन पायलट को देखने आएं हैं या यह तस्वीरें सूबे में सत्ता वापसी का संकेत हैं। राजस्थान से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी और सचिन पायलट दौसा पहुंचे तो जनसैलाब उमड़ आया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments