Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बड़ी खबर, UP, MP, CG में अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (19:35 IST)
reservation for Agniveers in police recruitment: अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर विपक्ष के लगातार हमलों के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का का ऐलान किया है। ये तीनों ही भाजपा शासित राज्य हैं। इससे पहले केन्द्रीय सशस्त्र बलों (CAPF) में भी सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा कर चुकी है।  
<

अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।

उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे... pic.twitter.com/7T5VorcpVa

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2024 >
क्या कहा योगी ने : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट में कहा- अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे।
<

आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। #KargilVijayDiwas#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/HSrT2Qkyvg

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024 >
मध्य प्रदेश में भी मिलेगा आरक्षण : वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा- आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जवानों की योजना वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है। 
<

छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।

अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की… pic.twitter.com/E69sjGKQ3A

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 26, 2024 >
छत्तीसगढ़ में जारी होंगे आदेश : इसी तरह छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

Show comments