Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रेलवे ने 90000 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (17:15 IST)
इलाहाबाद। रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप सी और ग्रुप डी की 90,000 से अधिक पदों पर चल रही भर्ती में एक और बड़ा बदलाव लागू किया जा रहा है। इस बदलाव से न सिर्फ भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि अभ्यर्थियों को खासी सहूलियत भी मिल सकेगी।


रेलवे भर्ती बोर्ड इस बार जब परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा तो उसी वक्त उसका अंकपत्र भी छात्र हासिल कर सकेंगे जबकि परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया जाएगा यानी अभ्यर्थी कट ऑफ मार्क्स के साथ अंकपत्र भी हासिल कर सकेंगे। अभी तक यह सुविधा रेलवे में नहीं थी और लंबे समय से अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि लगातार भर्तियों में धांधली व उनके कोर्ट के चक्कर लगाने से परेशान सभी भर्ती बोर्ड लगातार बदलाव की मुहिम अपना रहा है।

उसी क्रम में यह प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। इससे भर्ती में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और बिना विवादों के तय समय पर भर्ती पूरी हो सकेगी। उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड शुरुआत से ही इसके लिए चर्चा कर रहा था और अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 90,000 से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

सीपीआरओ बंसल ने बताया कि लंबे समय से रेलवे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने पर अंक पत्र की मांग करते रहे हैं जबकि कटऑफ को लेकर भी लगातार शिकायतें आती थीं, लेकिन अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है और नई व्यवस्था के तहत जब रिजल्ट जारी होगा तो अंकपत्र व कटऑफ अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे।

रेलवे की इस योजना के तहत परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स और अंकपत्र चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे और अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर उसे संबंधित रेलवे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के शुरू हो जाने से अब कम अंक पाने के बावजूद नौकरी पा जाने व कटऑफ से अधिक अंक होने के बाद भी सलेक्शन न होने वाले सवालों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा और निष्पक्षता के साथ चयन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

live : बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, संजय राउत ने रेलमंत्री पर उठाए सवाल

दिवाली से पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, भगदड़ में 9 घायल

दिवाली से पहले 400 पार पहुंचा AQI, दिल्ली में प्रदूषण की स्‍थिति गंभीर

આગળનો લેખ
Show comments