Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सिंधिया के साथ छोड़ने पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, वे एकमात्र व्यक्ति थे जो मेरे घर कभी भी आ सकते थे

सिंधिया के साथ छोड़ने पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, वे एकमात्र व्यक्ति थे जो मेरे घर कभी भी आ सकते थे
, बुधवार, 11 मार्च 2020 (18:50 IST)
नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 साथ कांग्रेस के साथ रहने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। संसद से लेकर सड़क तक दोनों नेताओं की ट्यूनिंग नजर आती थी, लेकिन कहा जाता है कि राजनीति की राह में कब कौन किसका दामन थाम ले, कहा नहीं जा सकता। सिंधिया साथ छोड़ने पर राहुल गांधी ने पहली बार बयान दिया है। 
 
राहुल गांधी ने इस बात का खंडन किया कि कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने सोनिया गांधी और उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। राहुल गांधी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में इकलौते ऐसे शख्स थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे।
 
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की की खूब तारीफ की। सिंधिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस जड़ता की शिकार हो गई है और नए नेतृत्व के लिए सही वातावरण नहीं है।
 
उन्होंने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों-युवाओं से किए वादों को पूरा न करने और भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया। सिंधिया के भाजपा के साथ में आने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है।
 
खबरों के अनुसार मोदी सरकार सिंधिया को राज्यसभा के रास्ते केंद्र में लाकर मंत्री पद से नवाज सकती है। (एजेंसियां) (Photo courtesy: twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona virus संकट, इटली जाएगा भारतीय चिकित्सा दल