Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

यूपीए सरकार में उड्डयन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने भेजा समन, 6 जून को होगी पूछताछ

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (19:48 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने संप्रग शासनकाल में हुए करोड़ों रुपए के विमानन घोटाले में धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को अगले सप्ताह एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन भेजा है। इस घोटाले के चलते एयर इंडिया को कथित तौर पर नुकसान उठाना पड़ा।
 
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य पटेल से 6 जून को जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में हुए करोड़ों रुपए के कथित विमानन घोटाले के सिलसिले में किसी बड़े नेता के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।
 
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विमानन लॉबिस्ट दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद हुए कुछ खुलासों और एजेंसी द्वारा जुटाए गए सबूतों के मद्देनजर पटेल से सवाल-जवाब किया जाना है।
 
इस बीच प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करके खुशी होगी। साथ ही एजेंसी को भी विमानन उद्योग की 'पेचीदगियों' के बारे में पता चलेगा।
 
उन्होंने फोन पर कहा कि मुझे प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग कर उसे विमानन उद्योग की "पेचीदगियों" समझाने में खुशी होगी। एजेंसी ने हाल ही में दीपक तलवार को नामजद करते हुए आरोप-पत्र दाखिल किया है। उसमें कहा गया है कि तलवार लगातार पटेल के संपर्क में था।
 
ईडी ने आरोप पत्र में दावा किया कि गिरफ्तार किए गए तलवार ने अमीरात और एयर अरेबिया की ओर से पटेल के साथ विभिन्न संवादों को कथित तौर पर अंतिम रूप दिया था। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि दीपक और पटेल के बीच ई-मेल के जरिए हुई बातचीत के सबूत भी हैं। आरोप-पत्र के अनुसार, जांच में पता चला कि तलवार ने अपने संपर्कों का उपयोग करके निजी एयरलाइंस के लिए अनुचित कृपा प्राप्त की।
 
ईडी ने इससे पहले अदालत को बताया था कि वह एयर इंडिया के लाभ देने वाले मार्गों और समय को कतर एयरवेज, अमीरात एंड एयर अरेबिया समेत विदेशी एयरलाइनों को देने का पक्ष लेने वाले नागर विमानन मंत्रालय, नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसीआईएल) और एयर इंडिया के अधिकारियों के नामों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
 
ईडी के अधिवक्ता एआर आदित्य ने अदालत को बताया था कि इसकी वजह से राष्ट्रीय एयरलाइंस को मार्केट शेयरों को भारी नुकसान हुआ तथा निजी घरेलू और विदेशी एयरलाइंस को जबरदस्त फायदा भी हुआ।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments