Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद घटी वैष्णोदेवी में श्रद्धालुओं की संख्या

पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद घटी वैष्णोदेवी में श्रद्धालुओं की संख्या

सुरेश डुग्गर

, शनिवार, 1 जून 2019 (17:47 IST)
जम्मू। वैष्णो देवी की यात्रा में लगातार होती कमी श्राइन बोर्ड के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। हालांकि मई महीने में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ लाख श्रद्धालु ज्यादा आए पर अभी भी 5 महीनों का घाटा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

पिछले साल के मुकाबले में इस साल 5 महीनों में आने वालों की कुल संख्या में अभी भी 6 लाख के करीब श्रद्धालुओं की कमी है। इसके बहुतेरे कारण गिनाए जा रहे हैं।
 
इनमें पुलवामा में हुए हमले, पाक कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के अतिरिक्त लोगों का कुंभ मेले की ओर आकर्षण भी कारणों में गिना जा रहा है।  सवाल अब यह है कि श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही कमी को पूरा कैसे किया जाए। 
 
अधिकारियों को उम्मीद है कि आज से देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों-कॉलेजों में होने वाली छुट्टियों में भीड़ बढ़ेगी, भीषण गर्मी के चलते पिछले कुछ दिनों से कटड़ा का सूनापन इस उम्मीद को बार बार धराशायी जरूर करता था। 
 
2018 के पहले 5 महीनों में आने वालों ने 33.60 लाख का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इस बार यह 27.30 लाख पर आकर टिक गया है। पिछले साल मई महीने में 8.04 लाख के करीब श्रद्धालु आए थे और इस बार यह संख्या मई में बढ़कर 9.5 लाख हो चुकी है।
 
बावजूद इसके चिंता की लकीरें उन व्यापारियों और होटल वालों के चेहरों पर देखी जा सकती हैं जिनकी रोजी-रोटी श्रद्धालुओं से जुड़ी हुई है।
 
जून में क्या यह संख्या कोई रिकॉर्ड तोड़ पाएगी कुछ कहना असंभव है क्योंकि अभी भी कश्मीर में आतंकवाद सिर उठाए खड़ा है और अब आतंकियों के कदम जम्मू संभाग की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जबकि सीमाओं पर बना हुआ तनाव वही है जिसमें सैनिकों व सैनिक साजो-सामान की तैनाती कश्मीर जाने वालों के कदमों को भी रोक रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अब राहुल गांधी की कांग्रेस शेर की तरह लड़ेगी