Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PMC घोटाला : 90 लाख रुपए थे जमा, तनाव के कारण गई खाताधारक की जान

PMC घोटाला : 90 लाख रुपए थे जमा, तनाव के कारण गई खाताधारक की जान
, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (10:06 IST)
मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले (PMC Scam) के बाद एक खाताधारक की तनाव के कारण मौत की खबर है। खबरों के मुताबिक खाताधारक के बैंक में 90 लाख रुपए जमा थे। समाचार चैनलों के अनुसार मृतक नाम का संजय गुलाटी बताया जा रहा है। संजय गुलाटी सोमवार को बैंक के खिलाफ कोर्ट के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
 
इससे पहले पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव खाताधारकों के गहने बेचकर घर चलाने की खबरें भी सामने आती रही हैं। खबरों के अनुसार संजय की पहले जेट एयरवेज से नौकरी चली गई थी और अब सभी जमा-पूंजी फंस गई थी। इसका सदमा वे बर्दाश्त नहीं कर पाए।
 
आरबीआई ने बढ़ाई निकासी सीमा : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोटाले में घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के बचत खाताधारकों के लिए 6 माह में निकासी की सीमा 25,000 से बढ़ाकर 40,000 रुपए कर दी। रिजर्व बैंक द्वारा तीसरी बार पीएमसी खाताधारकों के लिए प्रति खाता निकासी की सीमा बढ़ाई गई है। RBI ने 23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं। तब प्रति खाताधारक 6 माह में केवल 1,000 रुपए निकासी की सीमा तय की गई थी।
क्या है PMC बैंक घोटाला : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के कामकाज में अनियमितताएं और रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर उस पर नियामकीय पाबंदी लगाई गई है। बैंक ने एचडीआईएल को अपने कुल कर्ज 8,880 करोड़ रुपए में से 6,500 करोड़ रुपए का ऋण दिया था। यह उसके कुल कर्ज का करीब 73 प्रतिशत है। पूरा कर्ज पिछले 2-3 साल से एनपीए (गैरनिष्पादित परिसंपत्ति) बनी हुई है।
 
बैंक के अध्यक्ष हिरासत में : मुंबई की एक अदालत ने पीएमसी बैंक घोटाले मामले में सोमवार को हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राकेश वाधवन तथा उनके बेटे सारंग और बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह की पुलिस हिरासत 16 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जानिए नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में खास बातें