Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Covid 19 से मुकाबले के लिए Plasma therapy कोई जादू की छड़ी नहीं

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2020 (07:53 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि प्लाज्मा थैरेपी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है और केवल बड़े पैमाने पर नियंत्रित परीक्षण से उपचार की दृष्टि से इसके प्रभाव का पता चल सकता है। कई राज्य कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए इस थैरेपी के उपयोग पर विचार कर रहे हैं।
ALSO READ: Expert Advice : जानिए प्लाज्मा थैरेपी के बारे में
इस थैरेपी के तहत कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए एक व्यक्ति के खून से एंटीबॉडी लिए जाते हैं और उन एंटीबॉडी को कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज में चढ़ाया जाता है ताकि संक्रमण से मुकाबला करने में उसकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इसके इस्तेमाल को लेकर चेताते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के मरीज के इलाज के वास्ते प्लाज्मा थैरेपी अभी प्रायोगिक चरण में है।
ALSO READ: CoronaVirus : क्या है कंवलसेंट प्लाज्मा थैरेपी? जानिए Expert Advice
हालांकि राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कुछ राज्य सरकारों ने प्लाज्मा थैरेपी से इलाज के लिए अपनी इच्छा जताई थी और केंद्र ने कोविड-19 के मरीजों की सीमित संख्या में प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल करने की कुछ राज्यों को अनुमति दी थी।
 
शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इसे इस रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि यह कोविड-19 के इलाज में कोई बड़ा अंतर पैदा कर सकता है और इस थैरेपी के नियंत्रित ट्रॉयल से इसके प्रभाव साबित हो सकते हैं। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जहां तक कोरोना वायरस का संबंध है, बहुत कम प्लाज्मा थैरेपी के ट्रॉयल हुए हैं और केवल कुछ रोगियों में ही इसके कुछ लाभ देखने को मिले हैं।
ALSO READ: सुखद खबर, दिल्ली में प्लाज्मा थैरेपी से ठीक हुआ कोरोना का मरीज
गुलेरिया ने कहा कि यह केवल उपचार योजना का एक हिस्सा है। इसे व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने में मदद मिलती है, क्योंकि प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडी खून में जाते हैं और इस वायरस से मुकाबला करने में मदद करने का प्रयास करते हैं। यह कुछ ऐसा नहीं है, जो नाटकीय बदलाव ला देगा। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अध्ययन नहीं है कि यह जादू की छड़ी या इससे कोई नाटकीय बदलाव आ जाएगा लेकिन यह चिकित्सा का एक साधन है।

गुलेरिया ने कहा कि याद रखने के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि हर किसी का प्लाज्मा नहीं दिया जा सकता है, आपको रक्त की जांच भी करनी होगी, क्या यह सुरक्षित है और इसमें पर्याप्त एंटीबॉडी भी हैं? आपके पास एक एंटीबॉडी जांच तंत्र है और एनआईवी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी), पुणे द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि जो प्लाज्मा आप दे रहे हैं, क्या उसमें पर्याप्त एंटीबॉडी हैं।
 
वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल में पल्मोनोलॉजी, एमआईसीयू और निद्रा विकार में निदेशक डॉ. विवेक नांगिया ने कहा कि यह थैरेपी प्रायोगिक स्तर पर है लेकिन इसमें उम्मीद की किरण शामिल है, क्योंकि इसके पीछे कुछ अनुभव और पहले के अनुभव शामिल हैं जिनका इस्तेमाल सीमित तरीके से सार्स और एच1एन1 महामारी के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर नियंत्रित ट्रॉयल किए जाने बहुत जरूरी हैं और इसके बाद ही हम इसे चिकित्सा का एक मानक बना सकते हैं।
 
रिपोर्टों के अनुसार यहां एक निजी अस्पताल में एक मरीज का पहली बार इस थैरेपी से इलाज किया गया था और स्वस्थ होने के बाद पिछले सप्ताह इस मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई। हालांकि महाराष्ट्र में जिस पहले व्यक्ति को यह थैरेपी दी गई, उसकी मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई।
 
ट्रॉमा सेंटर, एम्स के प्रोफेसर राजेश मल्होत्रा ने कहा कि अब तक प्लाज्मा थैरेपी की उपयोगिता का कोई ठोस सबूत नहीं है। शालीमार बाग में स्थित फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि अब तक इस थैरेपी के किए गए ट्रॉयल बहुत कम हैं और संशय दूर करने के लिए बड़े स्तर पर ट्रॉयल किए जाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से यह कह सकते हैं कि यह मददगार होना चाहिए, क्योंकि हम एक ऐसे व्यक्ति से एंटीबॉडी ले रहे हैं जिसे संक्रमण हुआ है लेकिन यह अभी भी प्रायोगिक स्तर पर है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वैलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प

रीवा में पति को पेड़ से बांधकर महिला से गैंगरेप, भैरव बाबा के दर्शन करने गए थे

Cyclone dana : एक्शन में NDRF और ODRF, उखड़े पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम

આગળનો લેખ
Show comments