Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 27वें दिन स्थिर, ये हैं 4 महानगरों में भाव...

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 27वें दिन स्थिर, ये हैं 4 महानगरों में भाव...
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (08:40 IST)
नई दिल्ली। विश्व के कई प्रमुख देशों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी रहने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में गुरुवार को लगातार 27वें दिन भी दोनों ईंधन की कीमतों में कोई घटबढ़ नहीं हुई।

डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 37 दिन से स्थिर है। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ब्रेंट के दाम 41 डॉलर प्रति बैरल के नीचे तक फिसल गए हैं।

अमेरिका में तेल भंडारण बढ़ने और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमरीका और यूरोप में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पीएम मोदी ने सुनाई खुशखबर, पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था