Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मानसून अपडेट : मध्य और उत्तर भारत में बारिश की संभावना, मुंबई में भारी बारिश

Webdunia
सोमवार, 25 जून 2018 (09:59 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि मानसून शनिवार से फिर सक्रिय हो गया है। यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अगले 48 घंटे में यह मध्य और उत्तर भारत तक पहुंच जाएगा। मुंबई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। अब तक देश के 25 फीसदी से कम हिस्से में सामान्य या अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि देश में समग्र तौर पर सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है।


मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान फिर बढ़ने लगा है। अगले दो-तीन दिन में होने वाली बारिश से इससे राहत मिलने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी भारत में 27 जून से मानसून-पूर्व मेघ गर्जना के साथ आंधी चलेगी और बारिश होगी। 23 जून से फिर सक्रिय हुआ मानसून रविवार को गुजरात के सौराष्ट्र, वीरावल, अहमदाबाद, महाराष्ट्र के अमरावती व देश के पूर्वी हिस्से बंगाल व असम में सक्रिय रहा।

इस बार बार मानसून ने एक जून की सामान्य तिथि की बजाय तीन दिन पहले 29 मई को ही केरल में दस्तक दे दी थी, लेकिन राजधानी दिल्ली में मानसून तय तिथि 29 जून को ही दस्तक देगा, जबकि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र व दक्षिण गुजरात में मानसून पहुंच चुका है। दक्षिण पश्चिम मानसून से मालवा-निमाड़ के कई क्षेत्रों में बारिश ने अपनी दस्‍तक दे दी है।
मुंबई में हो रही है जोरदार बारिश : मुंबई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही हैं, वहीं बारिश के कारण ब्रांद्रा स्‍टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं। सुबह 5.30 बजे तक मुंबई के कोलाबा में 90 मिमी और सांताक्रूज में 195 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में यहां भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मुंबई में बीती रात भी काफी पानी बरसा, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी, बांद्रा, सायन, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक लगभग रुक गया है। भारी बारिश के चलते हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन नदी में तब्दील हो गया। भारी बारिश से मुंबई-अहमदाबाद हाइवे बंद पड़ा है। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments