Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोदी आज गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

मोदी आज गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (09:35 IST)
अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मां अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और तीन लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयुष्मान पीवीसी कार्ड (पॉलीविनाइल क्लोराइड सामग्री से बने जिन्हें आसानी से ले जाया जा सकता है) को गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को वितरित किया जाना है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की केंद्र की पीएमजेएवाई योजना को 2019 में गुजरात के ‘मुख्यमंत्री अमृतम’ (एमए) और ‘मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य’ (एमएवी) स्वास्थ्य योजनाओं के साथ एकीकृत किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप राज्य योजनाओं के सभी लाभार्थी पीएमजेएवाई-एमए कार्ड प्राप्त करने के पात्र हैं। राज्य सरकार ने कहा कि दो योजनाओं के एकीकरण के बाद से गुजरात में 1.58 करोड़ लाभार्थियों को पीएमजेएवाई-एमए कार्ड जारी किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सितंबर 2021 से अब तक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 50 लाख से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इन लाभार्थियों को नए मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे।’ गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सरकारी वेबसाइट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई’ के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। Edited By Navin Rangiyal/ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज गुजरात में, करेंगे चुनावी शंखनाद