Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Updates: श्रीनगर में मौसम की दूसरी बर्फबारी, क्या है हिमाचल का हाल?

श्रीनगर में रविवार से भारी बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (08:41 IST)
  • गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट बर्फबारी
  • राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
  • उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होगी
Weather Updates: मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हालत यह है कि कई प्रदेशों में बसंत के मौसम में सावन जैसी फिजा बनी हुई है। जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तक के मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। श्रीनगर (Srinagar) में मौसम की दूसरी बर्फबारी (snowfall) हुई है और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी से रास्ता जाम हो गया है।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार, 21 फरवरी 2024 के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर जारी है। तेज हवा और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कई स्थानों पर मध्यम से भारी बर्फबारी हुई। कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को सर्दी के मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई।

ALSO READ: snowfall in kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश
 
श्रीनगर में रविवार से भारी बारिश: मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में रविवार से भारी बारिश हो रही थी जिसके बाद आज दिन के शुरुआती हिस्से में मध्यम बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी के कारण 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कम से कम 228 सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
 
श्रीनगर में एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं जिसके परिणामस्वरूप घाटी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से टिन की छतें उड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए हैं।

 
गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट बर्फबारी : अधिकारी ने कहा कि बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट ताजा बर्फबारी हुई है। इसी स्थान पर बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है। साधना टॉप में 5 फुट तक बर्फ जमा हो गई जबकि राजदान टॉप में भी 5, तुलैल-गुरेज में 4 और सोनमर्ग में 4.5 फुट बर्फ जमा हुई।

#WATCH राजौरी, जम्मू-कश्मीर: पीर पंजाल माउंटेन रेंज के इलाकों में बर्फ हटाने का काम जारी है।

(सोर्स: मुगल रोड अथॉरिटी) pic.twitter.com/raQUAd4tIE

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
 
श्रीनगर में पिछले 24 घंटों में 29 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि काजीगुंड में 76.8 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश के किलाड़ (पांगी) में 90 सेमी बर्फबारी हुई जबकि छितकुल और जलोरी जोत में 45 सेमी, कुकुमसेरी में 44 सेमी और गोंदला में 39 सेमी बर्फबारी हुई। क्षेत्र में अभी भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार लाहौल और स्पीति जिले में कुल 165 और चंबा में 52 सड़कें अवरुद्ध हैं।

ALSO READ: फिर बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में बारिश
 
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्ज बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में जैसलमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
 
पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 39 मिलीमीटर और पूर्वी राजस्थान के सीकर में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अनुसार एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र पाकिस्तान और आसपास के पंजाब क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज भी जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश होने तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।
 
इसके अलावा 21 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि भरतपुर और जयपुर संभाग में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम के सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है।
 
इस दौरान बीते 24 घंटे में चुरू में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सभी इलाकों में यह 12 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। राज्य के कई इलाकों में गर्मी भी जोर पकड़ने लगी है। इस दौरान कोटा में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और बाड़मेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

ALSO READ: हिमाचल में बर्फबारी, राजस्थान में बारिश, जानिए देश में कैसा रहेगा मौसम?
 
पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पंजाब और पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों पर है। 155 नॉट की अधिकतम गति के साथ जेट स्ट्रीम उत्तर भारत में औसत समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर बनी हुई है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ भारी बारिश संभव है और उसके बाद इसकी तीव्रता कम हो जाएगी। पंजाब के पूर्वी हिस्सों और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है।
 
उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होगी: अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश जारी रहेगी। बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी धीरे-धीरे बढ़ेगी, 22 से 23 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया जाना पड़ा महंगा, पंजाब पुलिस के 7 कर्मी निलंबित

राष्ट्रपति मुर्मू ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

राजस्थान के करौली में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला

गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज

આગળનો લેખ
Show comments