Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Updates: ओडिशा में हुई भारी बारिश, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (08:44 IST)
Weather Updates: ओडिशा में गुरुवार को हुई भारी बारिश के चलते कोरापुट में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कंधमाल जिले में 60 कच्चे घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए। बारिश के चलते मल्कानगिरि से मोतू तक सड़क संपर्क टूट गया जबकि बोलांगीर जिले में स्कूल बंद कर दिए गए। (IMD) ने शुक्रवार को और बारिश होने का अनुमान जताया है।
 
भुवनेश्वर से मिले समाचार के अनुसार ओडिशा में गुरुवार को हुई भारी बारिश के चलते कोरापुट में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कंधमाल जिले में 60 कच्चे घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए। बारिश के चलते मल्कानगिरि से मोतू तक सड़क संपर्क टूट गया जबकि बोलांगीर जिले में स्कूल बंद कर दिए गए। आईएमडी ने शुक्रवार को और बारिश होने का अनुमान जताया है।
 
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि कोरापुट में 40 घरों के क्षतिग्रस्त होने और कंधमाल जिले में 63 'कच्चे' घरों के नष्ट होने की जानकारी मिली है। बोलांगीर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की। राज्य में बोलांगीर ब्लॉक में सबसे अधिक 215 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश ने मलकानगिरि, कंधमाल और बोलांगीर जिलों में तबाही मचाई। मलकानगिरि जिले में कालीमेला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 326 पर एमवी-96 पुल डूब गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर बाढ़ का पानी पुल और कई अन्य स्थानों के ऊपर पहुंच गया है, साथ ही मल्कानगिरि से मोटू तक संचार सेवाएं बाधित हुई हैं। बारिश से कंधमाल जिले में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अगले 2 दिन के दौरान इसके ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिखाने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून भी राज्य में जोरदार रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों में बोलांगीर और रायगढ़ा जिले में बहुत भारी बारिश हुई है।
 
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने पत्रकारों से कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने के कारण राज्य में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने पर आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है।
 
दिल्ली (Delhi) में अगले 5 दिनों के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। मौसम कार्यालय (IMD) ने यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। आईएमडी ने अन्य राज्यों में भी वर्षा की संभावना जताई है।
 
उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊपर 7.6 किमी तक फैला हुआ है। यह ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ने की संभावना है।
 
औसत समुद्र तल पर मानसून रेखा जैसलमेर, गुना, सतना और जमशेदपुर से होकर गुजरती है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक जाती है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश और निचले स्तर पर उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है।
 
एक ट्रफ दक्षिण उत्तरप्रदेश के मध्य भागों से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक औसत स्तर से 1.5 और 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है। 15 सितंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
 
सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, ओडिशा और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट में गर्मी से बेहाल हुए दर्शक, लेकिन शुक्र है आज मिल गया पानी

मुस्लिम पूजा स्थलों के अवैध ध्वस्तीकरण पर यथास्थिति का आदेश देने को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

चक्रवात दाना से ओडिशा में भारी बारिश, जानिए कहा कितना बरसा पानी?

Chhattisgarh: सीआरपीएफ के जवान ने की गोली मारकर आत्महत्या

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में

આગળનો લેખ
Show comments